GT vs MI IPL 2023 Qualifier 2, Best Team, Today match prediction: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) को धूल चटा दी थी. अब MI अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में गुजरात टाइटंस (GT) को टक्कर देने के लिए तैयार है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इस मैच में दोनों टीमों के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अच्छे फॉम में चल रहे हैं इमें शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और राशिद खान और मुहम्मद शामी के नाम शामिल हैं. लेकिन इन खिलाड़ियों के अलावा अभी तक रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, टिम डेविड और राहुल तेवतिया जैसे प्लेयर हैं, जो अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अभी तक इन्होंने अपना जलवा नहीं दिखाया है. वहीं जानकारों का मानना है कि इस करो या मरो की घड़ी में ये सभी प्लेयर अपनी पूरी ताकत झोंक सकते हैं. तो अब देखना ये होगा कि इस मैच में कौन सी टीम फाइनल का टिकट पक्का करती है.


इसके अलावा केवल सात मैचों में खेलने वाले आकाश मध्वाल ने पहले ही लीग में अपनी प्रतिभा साबित कर दी है. 29 वर्षीय पेसर ने एक शानदार पांच-विकेट हॉल लिया है और उत्कृष्ट स्थिरता दिखाई है, और वह अच्छा काम जारी रखना चाहेंगे.


जब बल्लेबाजी की बात आती है, तो MI शिवम यादव और कैमरन ग्रीन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. गुजरात की ओर आते हुए, शुभमन गिल एक बार फिर से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि हार्दिक पंड्या और रिद्धिमान साहा की फॉर्म वर्तमान में चिंता का विषय है. गेंदबाजों की बात करें तो, मोहम्मद शमी और राशिद खान अब तक उत्कृष्ट रहे हैं और GT के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं.


नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Narendra Modi Stadium Pitch Report)


नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) पर आमतौर से बल्लेबाजों को मदद मिलती है. मिडिल ओवर में स्पिनर्स की भूमिका हो सकती है और 180 से ऊपर का टोटल अच्छा माना जाएगा. इसलिए टॉस जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाजी करने का चुनाव करना चाहिए.


गुजरात टाइटंस की प्लेइंग-11 (Playing-11 of Gujarat Titans)


  1. शुभमन गिल - Shubman Gill

  2. व्रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) - Wriddhiman Saha (wk)

  3. हार्दिक पंड्या (कप्तान) - Hardik Pandya (c)

  4. विजय शंकर - Vijay Shankar

  5. डेविड मिलर - David Miller

  6. राहुल तेवतिया - Rahul Tewatia

  7. राशिद खान - Rashid Khan

  8. जोशुआ लिटिल - Joshua Little

  9. मोहित शर्मा - Mohit Sharma

  10. नूर अहमद - Noor Ahmad

  11. मोहम्मद शमी - Mohammed Shami


मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 (Playing-11 of Mumbai Indians)


  1. ईशान किशन (विकेटकीपर) - Ishan Kishan (wk)

  2. रोहित शर्मा (कप्तान) - Rohit Sharma (c)

  3. कैमरन ग्रीन - Cameron Green

  4. सुर्यकुमार यादव - Suryakumar Yadav

  5. तिलक वर्मा - Tilak Varma

  6. टिम डेविड - Tim David

  7. क्रिस जॉर्डन - Chris Jordan

  8. हृथिक शोकीन - Hrithik Shokeen

  9. पियूष चावला - Piyush Chawla

  10. जेसन बेहरेंडॉर्फ - Jason Behrendorff

  11. आकाश मध्वाल - Akash Madhwal


मुंबई और गुडरात के मैच के लिए ड्रीम-11 प्रिडिक्शन (GT vs MI IPL 2023 Qualifier 2 Dream11 Prediction)


  • विकेटकीपर: ईशान किशन (Ishan Kishan)

  • बल्लेबाज: शुभमन गिल (Shubman Gill), विजय शंकर (Vijay Shankar), सुर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), तिलक वर्मा (Tilak Varma)

  • ऑलराउंडर्स: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), कैमरन ग्रीन (Cameron Green)

  • गेंदबाज: राशिद खान (Rashid Khan), मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), पियूष चावला (Piyush Chawla), आकाश मध्वाल (Akash Madhwal)

  • कप्तान: शुभमन गिल (Shubman Gill)

  • उप-कप्तान: सुर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)


यह भी पढ़ें...


पीएम मोदी की जिंदगी से जुड़े वो सच, जिन्हें जान कर दंग रह जाएंगे आप...!


गुजरात और मुंबई के मैच में किसके लिए मैदान होगा मददगार, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज