5 मैच, 3 शतक और 623 रन, KKR ने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, क्या देखकर खूंखार प्लेयर को कर दिया रिलीज?
Advertisement
trendingNow12534145

5 मैच, 3 शतक और 623 रन, KKR ने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, क्या देखकर खूंखार प्लेयर को कर दिया रिलीज?

आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने अपने-अपने खेमें को तैयार कर लिया है. इस लिस्ट में पिछली बार की चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) भी शामिल है. टीम ने नीलामी में शानदार खिलाड़ियों को चुना, लेकिन एक खिलाड़ी को रिलीज करना इस टीम के ऊपर अभी भी सवालिया निशान है.

KKR

KKR: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने अपने-अपने खेमें को तैयार कर लिया है. इस लिस्ट में पिछली बार की चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) भी शामिल है. टीम ने नीलामी में शानदार खिलाड़ियों को चुना, लेकिन एक खिलाड़ी को रिलीज करना इस टीम के ऊपर अभी भी सवालिया निशान लगाता है वो कोई और नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर हैं. आईपीएल 2024 में अय्यर की कप्तानी में ही टीम ने खिताबी जीत दर्ज की और केकेआर ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया. इसे देख हर कोई हैरान था, लेकिन अब लोग इसे 'पैर पर कुल्हाड़ी' मारना कह रहे हैं.

शानदार फॉर्म में हैं अय्यर

श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए अगस्त से एक भी मुकाबला नहीं खेला है. इसके बाद से अय्यर घरेलू क्रिकेट में टीम इंडिया में वापसी के लिए दमखम दिखाते नजर आ रहे हैं. रणजी ट्रॉफी की शुरुआत में अय्यर का बल्ला खामोश नजर आया था, लेकिन फिर उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया. अय्यर एक के बाद एक ताबड़तोड़ पारियां खेलते नजर आए. अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने बल्ले से गदर काट दिया है. 

5 पारियों में लगाया रनों का अंबार

श्रेयस अय्यर की पिछली 5 पारियों पर नजर डालें तो सवाल यही होगा कि केकेआर ने क्या देखकर इस खिलाड़ी को वापस लाने की कोशिश नहीं की. उन्होंने 142, 233, 47, 130 और 71 रन की पारियां खेली हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ अय्यर के बल्ले से तूफानी अंदाज में 71 रन की पारी देखने को मिली. 

ये भी पढ़ें.. 'उसे बहुत मौके मिले..' अनसोल्ड होने के बाद दिग्गज ने पृथ्वी शॉ के जख्मों पर दी चोट, दिखा दिया आईना

अय्यर पर हुई पैसों की बारिश

श्रेयस अय्यर पर बड़ी बोली की उम्मीद की जा रही थी. उनका नाम आते ही टीमें बुरी तरह टूट पड़ीं. एक समय बोली 20 करोड़ पार गई और 26.75 करोड़ पर रुकी. पंजाब ने इस चैंपियन कप्तान को अपनी टीम में भारी रकम के साथ अपने खेमें में शामिल किया. श्रेयस अय्यर आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर साबित हुए. 

Trending news