IPL 2024 : राजस्थान खेल जगत से से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. जयपुर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA)  के विवाद में राजस्थान खेल परिषद को बड़ी सफलता मिली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) पर पूरी तरह से संकट का बादल छा गया. राजस्थान क्रीड़ा परिषद ने आरसीए पर कार्रवाई करने हुए जयपुर में आईपीएल मैच का आयोजन कराएगी. 


राजस्थान क्रीड़ा परिषद ने बड़ा कदम उठाते हुए बीसीसीआई (BCCI) को पत्र लिखा था. खेल परिषद ने पत्र में यह भी स्पष्ट किया था कि एसएमएस स्टेडियम के अधिकार आरसीए (RCA) के पास नहीं है, लेकिन क्रीड़ा परिषद स्टेडियम में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ में सक्षम है. इससे पहले खेल परिषद की ओर से की गई कार्रवाई पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया पर बयान भी जारी किया.


बता दें कि पीछले सीजन जयपुर में हुए इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन-16 के सभी मैच विवादों में रहे थे. सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए सभी मैचों से पहले अवैध स्टैंड निर्माण से लेकर टिकटों के ब्लैक करने और दूसरे तरह के विवाद भी उठे थे जिसकी वजह से ये मुद्दा खूब गरमाया था. आखिरी मैच में तो स्टेडियम के बाहर टिकट ब्लैक करने का मामला सामने आया था.


ऐसे में उम्मीद की जा रहै कि इस बार के IPL के मैचों में राजस्थान के खेल प्रेमियों को सस्ती टिकट से लेकर स्टेडियम में काफी सुविधाएं भी मिलेगी.


लिहाजा ये उम्मीद की जा रही है कि इस बार के आयोजन में खेल प्रेमी को काफी सुविधाएं मिलेगी.आईपीएल के मैचों में पिछली बार पानी की बोतलों के मनमानी धाम वसूलने की चर्चाएं खूब रही थी. दशकों से आईपीएल मैच  देखने के दौरान पानी की बोतलों के ₹100 तक वसूले गए थे.


ऐसे में इस बार दर्शकों को वाजिब दामों में पानी मिल सके. इसके लिए राजस्थान रॉयल्स व खेल परिषद पूरी मॉनिटरिंग करेगा. बीसीसीआई के वेंडरों द्वारा उपलब्ध करवाया जाने वाले पानी की बोतल के ₹100 रुपए तक वसूलने का मामला काफी चर्चा में रहा था.


इस मामले को लेकर राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना का कहना है कि पानी की बोतलों की अनियमिताओ की शिकायत मिली थी. इस बार कोशिश की जाएगी कि दर्शकों को कार्ड में जो रेट होगी.


इस रेट में पानी की बॉटल उपलब्ध करवाई जाएगी. ऐसे में अब 24 मार्च से राजस्थान में शुरू होने वाले आईपीएल मैचों में दर्शकों को इस बार पानी की बोतल संबंधी अनियमीतताओं पर लगाम लग सकेगी.


राजस्थान रॉयल्स के साथ खेल परिषद के पदाधिकारी भी उस पर पूरी नजर रखेंगे और दर्शकों को वाजिद धाम में पानी की बॉटल उपलब्ध करवाई जाएगी.