IPL Auction 2024 : आईपीएल 2024 (ipl 2024) के लिए आक्शन 19 दिसंबर यानी, आज दुबई में शुरू हो चुका है. लेकिन ऑक्शन में नीलामियों से पहले, इस खबर ने जोर पकड़ लिया है, कि रोहित शर्मा IPL 2024 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की जगह RCB फेंचाइजी से विराट कोहली के साथ खेलते दिख सकते हैं. हालां कि, अभी तक इस खबर के बारे में किसी भी फेंचाइजी या खिलाड़ी द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) में इसको लेकर ट्वीट्स की बाढ़ सी आ गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बता दें, कि 15 दिसंबर को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने यह घोषणा की थी, कि IPL 2024 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह hardik pandya मुंबई इंडियंस के कप्तान होंगे. इसके बाद से MI और रोहित शर्मा के फैंस में नाराजगी देखी जा रही थी. अब देखना ये है, कि रोहित शर्मा का अगला कदम क्या होगा.


कहां देखें ऑक्शन लाइव (Where to watch auction live)


आईपीएल 2024 ऑक्शन कब होगा? (IPL Auction 2024, Date) 
आईपीएल 2024 ऑक्शन 19 दिसंबर 2023 को आयोजित होगा. 


आईपीएल 2024 ऑक्शन भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा? (IPL Auction 2024, Time) 
आईपीएल 2024 ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगा. 


आईपीएल 2024 ऑक्शन कहां आयोजित होगा? (IPL Auction 2024, Venue) 
आईपीएल 2024 ऑक्शन कोका कोला एरिना दुबई में आयोजित होगा. यह पहला मौका है जब देश के बाहर खिलाड़ियों की नीलामी होने जा रही है. 



टीम के पर्स में बाकी पैसा


  • चेन्नई  सुपरकिंग्स- 31.4 करोड़ रुपये

  • दिल्ली कैपिटल्स- 28.95 करोड़ रुपये

  • गुजरात टाइटंस- 38.15 करोड़ रुपये

  • कोलकाता नाइटराइडर्स - 32.7 करोड़ रुपये

  • लखनऊ सुपरजायंट्स - 13.15 करोड़ रुपये

  • मुंबई इंडियंस - 17.75 करोड़ रुपये

  • पंजाब किंग्स - 29.1 करोड़ रुपये

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 23.25 करोड़ रुपये

  • राजस्थान रॉयल्स - 14.5 करोड़ रुपये

  • सनराइजर्स हैदराबाद - 34 करोड़ रुपये