ipl auction 2024 ,Mitchell Starc price IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का ऑक्शन हमेशा से ही रोगांचक रहा है. कई प्लेयर्स को इतनी मोटी रकम रकम दी जाती है, कि लोगों के लिए हैरानी का सबब बन जाती है. मंगलवार को भी यही हुआ. ऑस्ट्रेलिय के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम देकर खरीदा गया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को 20.25 करोड़ रुपये दिए गए. स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स और कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कोलकाता नाइट राइडर्स का बड़ा दांव


कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस को पीछे छोड़ते हुए बाएं हाथ के पेसर को अपनी टीम में शामिल किया. स्टार्क 2015 के सीजन के बाद पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं. हैरान करने की बात यह है कि 2015 में जिस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए वह खेले थे, उन्होंने स्टार्क पर बोली भी नहीं लगाई. बैंगलोर ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अलजार जोसफ को 11.5 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 31 करोड़ रुपये थे और उसने स्टार्क के लिए अपना पर्स पूरा खोल दिया.


ईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी


स्टार्क आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. मान लीजिए, वह लीग स्टेज के सभी 14 मैच खेलते हैं और एक मैच में पूरे चार ओवर यानी 24 गेंद फेंकते हैं तो वह करीब 336 गेंद फेंकेगे. और इस हिसाब से देखा जाए तो एक गेंद के लिए उन्हें 7 लाख 36 हजार 607 भारतीय रुपये मिलेंगे. अगर कोलकाता प्लेऑफ में पहुंचती है और 16 मैच खेलती है तो यह कीमत 6 लाख 44 हजार रुपये पहुंच जाएगी.


यह भी पढ़ें


कप्तानी छूटने के बाद, क्या IPL 2024 में Kohli के साथ RCB में दिखेंगे Rohit Sharma?


वहीं बात अगर कमिंस की करें तो उनकी एक गेंद के लिए (14 मैच) सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 6 लाख रुपये से ऊपर का भुगतान करेगी. अगर वह भी 16 मैच खेलते हैं तो यह कीमत 5 लाख 27 हजार 343 रुपये हो जाएगी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ये दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस आईपीएल के सीजन में कैसा परफॉर्म करते हैं. इस साल टी20 वर्ल्ड कप भी होना है और आईपीएल उसके लिए तैयारी का मौका हो सकता है.