IPL Auction Rajasthan Royals 2025: घर वापसी! आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने जोफ्रा आर्चर को 12 करोड़ से ज्यादा में खरीदा
IPL Auction Rajasthan Royals 2025: घर वापसी! आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने जोफ्रा आर्चर को 12 करोड़ से ज्यादा में खरीद लिया है.
IPL Auction Rajasthan Royals 2025: जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैं. उनके लिए राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच बोली 12 करोड़ रुपये तक पहुंची. राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपये में आर्चर को खरीदा.
इसी के साथ उनकी टीम में घर वापसी हुई है. हालांकि IPL के ऑक्शन के लिए आखिरी समय में उनका नाम शॉर्ट लिस्ट किया गया. पहले जो लिस्ट जारी हुई थी उसमें जोफ्रा आर्चर का नाम नहीं था.
आर्चर IPL प्लेयर नीलामी 2018 में सबसे रोमांचक खिलाड़ी में से एक थे. राजस्थान रॉयल्स ने 7.20 करोड़ रुपये में 2018 के सीजन में उनको खरीदा था. IPL, 2020 और 2021 के लिए RR ने तेज गेंदबाज आर्चर को अपने साथ बनाए रखा.
IPL 2020 में राजस्थान रॉयल्स के लिए इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने जोफ्रा आर्चर ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 14 मैचों में 20 विकेट चटकाए थे.
हालांकि 2022 की IPL नीलामी में मुंबई इंडियंस ने आर्चर पर 8 करोड़ रुपये खर्च किए लेकिन वह कोहनी में सर्जरी होने की वजह से खेल नहीं सके.
2023 में आर्चर ने MI के लिए 5 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 2 विकेट चटकाए. कोहनी की वजह से वह सीजन को पूरा नहीं खेल सके. 2024 में भी वह चोट से जूझे.
अभी तक आर्चर कुल 40 IPL मैच खेले हैं और उन्होंने 48 विकेट लिए हैं. वहीं भारतीय अनकैप्ड ऑलराउंडर नमन धीर 30 लाख की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में आए. जिन्हें 3 करोड़ 40 लाख रुपये में राजस्थान ने खरीदा. लेकिन मुंबई ने आरटीएम की यूज किया. मुंबई ने जिन्हें 5 करोड़ 25 लाख में खरीदा.