iQOO Z6 Lite 5G Sale Starts: iQOO Z6 Lite 5G आज से बिक्री के लिए मार्केट में आ गया है. इस स्मार्टफोन में 120Hz LCD डिस्प्ले, 50MP डुअल रियर कैमरा और 18W चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी दी गई है. Fस स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 13,999 रुपये है. वहीं फिलहाल ऑफर के चलते 15 सिंतबर तक इस फोन को  11,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोपहर 12:15 बजे से iQOO Z6 Lite 5G Amazon इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. ये स्मार्टफोन मिस्टिक नाइट और  स्टेलर ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज 13,999 रुपये और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 15,499 रुपये है.


फोन की कीमत


 2,500 रुपये की छूट उन लोगों को मिलेगी जो Z6 लाइट को SBI बैंक क्रेडिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड EMI लेनदेन से खरीदते हैं. Z6 लाइट के दो वेरिएंट को क्रमशः 11,499 रुपये और 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.


ये है फोन के specifications


 6.58-इंच IPS LCD FHD+ डिस्प्ले iQOO Z6 Lite 5G स्मार्टफोन में है. जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता है. इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 50-मेगापिक्सल (मेन) + 2-मेगापिक्सल (मैक्रो) डुअल-कैमरा सेटअप है. ये स्मार्टफओन Android 12 OS पर बेस्ड है.  स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. सुरक्षा के लिए, इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.


ये भी पढ़ें- 


इस फीचर के मिलने से iOS 16 बन सकता है और भी खास! जानिए पूरी डिटेल्स


मात्र 11 रुपये में मिलेंगे इस ब्रांड के Probuds, देर किस बात की ऑफर का समय सीमित है


अब आप WhatsApp के डिलीट किए मैसेज भी पढ़ सकते हैं, जानिए ये आसान तरीका