राष्ट्रीय रैली को केंद्र सरकार द्वारा अनुमति नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण, जयपुर से जाएगा देश भर में संदेश - CM Gehlot
महंगाई को लेकर 12 दिसंबर को जयपुर में होने देशव्यापी रैली को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है.
Jaipur: महंगाई को लेकर 12 दिसंबर को जयपुर में होने देशव्यापी रैली को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा राहुल गांधी भी रैली में शामिल होंगे. रैली की तैयारियों को लेकर सीएम गहलोत, पूर्व सीएम सचिन पायलट प्रभारी अजय माकन, के सी वेणुगोपाल, पीसीसी चीफ डोटासरा समेत तमाम नेता विद्याधर नगर स्टेडियम पहुंचकर जायजा लिया. माना जा रहा है कि कांग्रेस की देशव्यापी इस महारैली के लिए विद्याधर नगर स्टेडियम ही उपयुक्त जगह हो सकती है.
कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी विद्याधर नगर मैदान को रैली के लिए उपयुक्त जगह बताया है. रैली को लेकर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में जिम्मेदारी तय की जाएगी. साथ ही नए जिलाध्यक्षों को भी अहम जिम्मेदारी सौपीं जाएगी.
यह भी पढ़ें - असिस्टेंट प्रोफेसर के 337 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन की आखिरी तारीख
राजस्थान में राष्ट्रीय स्तर की रैली के सवाल पर सीएम गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि सोनिया जी, राहुल गांधी जी का हम धन्यवाद करते हैं, राहुल जी, सोनिया जी ने सोच-समझकर के जब दिल्ली के अंदर राजनीति चली और रैली जो राष्ट्रीय रैली थी, राष्ट्रीय रैली को इस प्रकार से परमिशन नहीं देना अनफॉर्च्यूनेट है. मुद्दा पूरे मुल्क में बना हुआ है महंगाई का, तो ऐसे वक्त में अगर पूरे देशवासियों की भावनाओं को रिप्रेजेंट करती रैली महंगाई को लेकर, तो क्या कारण था कि उन्होंने उसको मना कर दिया? हम सोनिया जी, राहुल जी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने राजस्थान को चुना है, जयपुर को और मैं उम्मीद करता हूं कि राजस्थान से लोग आएंगे ही आएंगे बड़ी संख्या में, पूरे देश से लोग आएंगे, बहुत कामयाब रैली होगी.
सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार तो सुनवाई कर ही नहीं रही है देशवासियों की, चाहे महंगाई हो आम आदमी के लिए, चाहे किसान हो, कोई परवाह ही नहीं कर रहे हैं वो, वो तो अहम-घमंड में ही मर रहे हैं और जनता आने वाले वक्त में सबक सिखाएगी उनको.
सीएम गहलोत ने कहा कि घमंड और अहम किसी का काम नहीं आता है, डेमोक्रेसी के अंदर आपको विनम्र रहना पड़ता है.