असिस्टेंट प्रोफेसर के 337 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन की आखिरी तारीख
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1039841

असिस्टेंट प्रोफेसर के 337 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन की आखिरी तारीख

इन पदों पर भर्ती के लिए शुक्रवार से आवेदन शुरू हो गए है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य (Assistant Professor) के 337 पदों पर भर्तियां (Recruitments) होगी. इन पदों पर भर्ती के लिए शुक्रवार से आवेदन शुरू हो गए है. आवेदन करने की लास्ट डेट 22 दिसम्बर है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में ओमिक्रॉन का खतरा, इस शहर में अफ्रीका से लौटे 4 लोग कोरोना पॉजिटिव

आयोग सचिव हरजी लाल अटल ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोग द्वारा इसका विस्तृत विज्ञापन आयोग की वेबसाइट  https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जारी कर दिया गया है. 22 दिसंबर तक आवेदन होंगे. भर्ती का सिलेबस भी जारी हो गया है.

यह भी पढ़ें- बारिश के बाद एक बार फिर से तापमान में गिरावट दर्ज, जानिए अगले 48 घंटे कैसा रहेगा मौसम

परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम भी जारी हो गया है. परीक्षा में बहु विकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें कुल 180 सवाल होंगे. प्रत्येक सवाल का 1 अंक होगा. पेपर को हल करने के लिए तीन घंटे का समय होगा. परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी ही रहेगा.

Trending news