Jaipur: जयपुर नगर निगम ग्रेटर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते दो गिरफ्तार
एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर विशेष अनुसंधान इकाई जयपुर द्वारा नगर निगम ग्रेटर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. कार्रवाई के दौरान स्पैरो सॉफ्टटेक प्रा.लि. के सर्वेयर महेश कुमार शर्मा और रोहिताश मीणा को परिवादी से 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
Jaipur: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर विशेष अनुसंधान इकाई जयपुर द्वारा नगर निगम ग्रेटर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. कार्रवाई के दौरान स्पैरो सॉफ्टटेक प्रा.लि. के सर्वेयर महेश कुमार शर्मा और रोहिताश मीणा को परिवादी से 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की विशेष अनुसंधान इकाई, जयपुर को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके वाणिज्यिक मकान को आवासीय मकान के रूप में दिखाकर नगरीय विकास कर को कम करने और परेशान नहीं करने की एवज में महेश कुमार शर्मा और रोहिताश मीणा सर्वेयर, स्पैरो सॉफ्टटेक प्रा.लि. हाल नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा 40 हजार रूपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है.
जिस पर एसीबी विशेष अनुसंधान इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन गया और उप अधीक्षक पुलिस परमेश्वर लाल, पुलिस निरीक्षक रघुवीर शरण एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए, महेश कुमार शर्मा और उसके साथी दोनों सर्वेयर, स्पैरो सॉफ्टटेक प्रा.लि. हाल अनुबंधित नगर निगम ग्रेटर जयपुर को परिवादी से 20 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी द्वारा मामले में स्पैरो सॉफ्टटेक प्रा. लि. एवं नगर निगम ग्रेटर जयपुर के अधिकारियों, कर्मचारियों की भूमिका की जांच भी की जा रही है. आरोपियों के आवास एवं अन्य ठिकानों पर एसीबी की तलाशी जारी है.
जयपुर की खबरों के लिए क्लिक करें
अन्य खबरें
भरतपुर: 700 गांवों में 3 हजार से ज्यादा गाय लंपी स्किन की चपेट में, 100 से अधिक की मौत
जैसलमेर: लंपी स्किन से हजारों गायों की मौत, विभाग के पास इलाज नहीं, रो रहे पशुपालक