Jaipur: अक्षरधाम स्वामीनारायण मंदिर में सजी ठाकुर जी की मनमोहक झांकी, भक्त हुए अभिभूत
चित्रकूट स्थित अक्षरधाम स्वामीनारायण मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर विशेष झांकी का आयोजन किया गया है.
Jaipur: कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) के मौके पर आज राजधानी जयपुर के मंदिरों में विशेष झांकी सजाई जा रही है. कोरोना गाइडलाइन (Corona guideline) के तहत किए जा रहे आयोजनों में भक्तों द्वारा भगवान कृष्ण के दर्शन कर अभिषेक किया जा रहा है.
चित्रकूट स्थित अक्षरधाम स्वामीनारायण मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर विशेष झांकी का आयोजन किया गया है. इस दौरान ठाकुर जी महाराज का जहां भक्तों ने दुग्ध अभिषेक किया तो वहीं, परिसर में कृष्ण लीला की तीन झांकियों के दर्शन करके भक्त अभिभूत भी नजर आए.
यह भी पढे़ं- यहां चलती है भगवान श्री कृष्ण की सरकार, 6 दशक से निभा रहे 'विकास' का जिम्मा
मंदिर में दर्शन करने के लिए किसी ACB DG बीएल सोनी भी अपने पूरे परिवार के साथ आए. बीएल सोनी ने अपने परिवार के साथ ठाकुर जी महाराज का दुग्ध अभिषेक किया तो वहीं, झांकियों के भी दर्शन किए.
क्या बताय़ा मंदिर स्वामी महाराज ने
मंदिर स्वामी महाराज प्रेम स्वामी ने बताया कि "कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर में साल में एक बार पंचामृत अभिषेक किया जाता है. इसके साथ ही मंदिर में विभिन्न झांकियां भी सजाई गई है. जो भक्तों के लिए खुली हुई है. ठाकुर जी महाराज की मुख्य आरती रात 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव पर की जाएगी.
ACB DG बीएल सोनी ने कही यह बात
ACB DG बीएल सोनी ने प्रदेश में सुख शांति की कामना करते हुए कहा कि "आज मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी पर विभिन्न झांकियां सजाई गई हैं. मैं भी अपने पूरे परिवार के साथ मंदिर में दर्शन करने आया हूं और भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक भी किया है. इसके साथ ही अपने पूरे परिवार के साथ प्रदेश में सुख शांति और समृद्धि की कामना की है."