Rajasthan News: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए करीब 5998 करोड़ रुपए का निवेश निर्धारित किया गया है. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के मास्टर प्लान के मुताबिक एयरपोर्ट पर न केवल नया टर्मिनल भवन बनाया जाएगा. साथ ही मौजूदा टर्मिनल में यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और वर्ल्ड क्लास स्तरीय देने के लिए कवायद की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दरअसल, एयरपोर्ट पर एक नया इंटिग्रेटेड टर्मिनल भवन T-3 बनना प्रस्तावित है. साथ ही मौजूदा टर्मिनल-1 और टर्मिनल- 2 पर नए विकास कार्य कराए जाने हैं. वित्त वर्ष 2023-24 में करीब 55 लाख यात्रियों ने जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा की है. एयरपोर्ट प्रशासन का अनुमान है कि यात्रियों की यह संख्या मार्च 2027 तक करीब 98 लाख हो जाएगी. इस बढ़ते हुए यात्रीभार को पर्याप्त सुविधाएं देने के लिए नया टर्मिनल भवन बनाया जाएगा. टर्मिनल-2 में भी विस्तार कार्य किए जाने हैं. इसके तहत अतिरिक्त बोर्डिंग गेट और प्रवेश द्वार शुरू किए जा रहे हैं. वहीं यात्रियों के लिए वेटिंग एरिया में अतिरिक्त लोगों के लिए बैठने की जगह, बैगेज हैंडलिंग सिस्टम में सुधार और पिकअप और ड्रॉप-ऑफ जोन का निर्माण किया जाएगा.



कैसा बनेगा नया टर्मिनल-3
नया टर्मिनल- 3 भवन करीब डेढ़ लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा. अभी टर्मिनल-2 भवन 29246 वर्ग मीटर क्षेत्र में बना हुआ. सांगानेर की तरफ टर्मिनल-1 भवन 11529 वर्ग मीटर क्षेत्र में बना हुआ. इस तरह मौजूदा टर्मिनल-2 की तुलना में 5 गुना से भी बड़ा टर्मिनल-3 होगा. नया भवन टर्मिनल-2 से आगे स्टेट हैंगर की तरफ बनाया जाएगा. एयरपोर्ट प्रशासन का अनुमान, इस पर करीब 2476 करोड़ रुपए खर्च होंगे. एलिवेटेड डिपार्चर और अराइवल रोड बनाने पर 312 करोड़ रुपए खर्च होंगे. टर्मिनल-2 के अपग्रेडेशन पर भी करीब 279 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. विमानों की पार्किंग क्षमता बढ़ाने के लिए एप्रन में करीब 34 करोड़ खर्च होंगे. टर्मिनल-3 से सालाना 1 करोड़ 20 लाख यात्रियों का आवागमन संभव होगा.



दरअसल जयपुर एयरपोर्ट पर सालाना यात्रीभार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके लिए एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग के साथ ही विमानों की पार्किंग क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट पर 34 विमानों की पार्किंग की जा सकती है। आने वाले समय में उत्तर-पश्चिमी एप्रन को भी विकसित किया जाएगा। इसके लिए करीब 99 करोड़ रुपए की लागत से टैक्सी वे का निर्माण भी किया जाएगा। वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स वाले टर्मिनल-1 के पास भी विमानों की पार्किंग के लिए एप्रन बनेगा, जिस पर करीब 31 करोड़ रुपए खर्च होंगे।



किस गति से बढ़ रहा है एयरपोर्ट पर यात्री भार ?
वर्ष 2022-23 में जयपुर एयरपोर्ट पर कुल यात्रीभार 47.64 करोड़ रहा. वर्ष 2023-24 में यात्रीभार बढ़कर 54.67 करोड़ हुआ. वर्ष 2024-25 में यात्रीभार बढ़कर 63.35 करोड़ हो सकता. वर्ष 2025-26 में यात्रीभार 89.73 करोड़ होने की संभावना है. वर्ष 2026-27 तक यात्रीभार 97.53 करोड़ होने का अनुमान है.



कितनी हो जाएगी क्षमता ?
टर्मिनल-1 की सालाना 10 लाख यात्रियों की क्षमता है. टर्मिनल-2 की सालाना 50 लाख यात्रियों की क्षमता है. टर्मिनल-3 में यात्रियों की क्षमता 1 करोड़ 20 लाख की होगी. तीनों टर्मिनल से सालाना 1 करोड़ 80 लाख यात्री क्षमता होगी.



रिपोर्टर- काशीराम चौधरी


ये भी पढ़ें- केंद्रीय नारकोटिक्स टीम पर तस्करों किया ताबड़तोड़ हमला, 2 अधिकारी घायल 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!