जयपुर: भिवानी-ढेहर का बालाजी रेलसेवा का होगा शुभारम्भ, जनप्रतिनिधि दिखाएंगे हरी झंडी
यात्रियों की सुविधाओं के लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे नई रेलसेवा का संचालन कर रहा है. रेलवे द्वारा 4 नवंबर को रेलसेवा भिवानी-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-भिवानी स्पेशल रेलसेवा का उद्घाटन कर संचालन किया जाएगा. विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा हरीझंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.
Jaipur: यात्रियों की सुविधाओं के लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे नई रेलसेवा का संचालन कर रहा है. रेलवे द्वारा 4 नवंबर को रेलसेवा भिवानी-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-भिवानी स्पेशल रेलसेवा का उद्घाटन कर संचालन किया जाएगा. विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा हरीझंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. इस रेलसेवा का नियमित संचालन 5 नवंबर से प्रतिदिन किया जाएगा.
उत्तर-पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 04705, भिवानी-ढेहर का बालाजी (जयपुर) उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा 4 नवंबर को भिवानी से संचालित की जा रही है. भिवानी से 8 बजकर 45 मिनट पर रवाना होकर 15.30 बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04706, ढेहर का बालाजी (जयपुर) भिवानी उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा 4 नवंबर को ढेहर का बालाजी से 16:30 बजे रवाना होकर 23:45 बजे भिवानी पहुंचेगी.
नियमित गाडी संख्या 14705, भिवानी-ढेहर का बालाजी (जयपुर) प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा 5 नवंबर से भिवानी से संचालित की जाएगी. भिवानी से 5:45 बजे रवाना होकर 12:20 बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 14706, ढेहर का बालाजी (जयपुर) भिवानी प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा 5 नवंबर से ढेहर का बालाजी से संचालित होगी.
ढेहर का बालाजी से 15:50 बजे रवाना होकर 22:10 बजे भिवानी पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में चरखी दादरी, झाड़ली, कोसली, रेवाड़ी, कुण्ड, काठूवास, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट, श्रीमाधोपुर, रींगस, गोविन्दगढ मलिकपुर, चौमू सामोद और नीन्दड़ बनाड स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इन स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढेगी तो वहीं, यात्री भार भी बढेगा.
यह भी पढे़ं- हनुमान बेनीवाल के लिए गांव-गांव जाकर वोट मांग रही किन्नर सुशीला, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें- दुल्हन को गाड़ी पर बिठाकर हवा में उड़ने लगा दूल्हा, फिर कार के ऊपर से कूदा दी बाइक, लोग बोले- नया प्यार है