Behror-Kotputli: राजस्थान के बहरोड़ के मांचल गांव में पारावारिक झगड़े में देवर ने अपनी भाभी के साथ मारपीट घर से सारा सामान बाहर निकाल दिया और पिकअप में भर के लेकर आया खुद का सामान घर मे जबरन डाल दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके फुटेज आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरी घटना 26 फरवरी शाम 4 बजे की है. मामला बहरोड़ थाने में 27 फरवरी को दर्ज किया गया. वारदात के सीसीटीवी फुटेज आज 3 मार्च को सामने आया है. छोटा भाई अपनी पत्नी, माता-पिता, जीजा और बहन के साथ बड़े भाई के घर में जबरन घुस गया और अपनी भाभी के साथ मार पिटाई की. इस दौरान बच्चे हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे लेकिन अपनों का ही दिल नहीं पसीजा. आखिर बड़े भाई का सारा सामान और भाभी व बच्चों को घर से बाहर निकाल कर मकान पर कब्जा कर लिया. बड़े भाई खेमचंद शर्मा का छोटे भाई प्रवीण शर्मा के साथ प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा था. 


पीड़ित खेमचंद ने बताया कि मैं हरियाणा के धारूहेड़ा में 2002 से दवा कंपनी कैप्सूल जैन में मशीन ऑपरेटर का काम करता हूं, जिसके चलते बाहर रहना पड़ता है. मांचल गांव में मेरा खुद का मकान है. छोटा भाई प्रवीण अपने परिवार सहित बहरोड़ की उपवन सोसाइटी में किराए से रहता है. घर पर पत्नी कविता व दोनों बच्चे के घर पर थे.


उसी दौरान शाम 4 बजे छोटा भाई प्रवीण दो पिकअप में अपना सामान भरकर घर पहुंचा. साथ में प्रवीण की पत्नी वर्षा, मेरे पिता रामकिशन, मां भगवती और वर्षा के पिता अरविंद मेरे जीजा राजकुमार और बहन प्रेमलता पत्नी दीपक शर्मा घर पहुंचे. बड़ा भाई प्रवीण दीवार कूदकर मेरे मकान के अंदर घुसा और मेन गेट को अंदर से खोला. कविता ने उसे रोका तो उसने मेरी पत्नी को जमीन पर गिराकर पीटना शुरू कर दिया. मेरी पत्नी कविता ने मुझे या पुलिस को फोन करना चाहा तो मोबाइल छीनकर तोड़ दिया. मेरे बच्चे दादा-दादी और चाचा-चाची के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे लेकिन किसी ने बच्चों की भी नहीं सुनी. 


उन्होंने कमरे में रखा मेरा बेड तोड़ दिया, जिसके बाद सारा सामान बाहर फेंकने लगे. घर में भगवा कपड़ों में घुसे प्रवीण के मौसा ससुर अजीतानंद महाराज की नजर सीसीटीवी कैमरों पर पड़ी. इसके बाद आरोपियों के साथ आए एक व्यक्ति ने कैमरे तोड़ दिए. उन लोगों ने पत्नी-बच्चों को मकान से निकाल दिया, जिसका मामला बहरोड़ सिटी थाने मे दर्ज हुआ, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है.  


Reporter-Amit Yadav


यह भी पढ़ेंः राजस्थान का गोल्डन प्लेयर देवेन्द्र झाझड़िया, राजनीति के मैदान में फेंकेगे बीजेपी के लिए चुनावी भाला


यह भी पढ़ेंः जयपुर के बाजार नगर थाना इलाके रेलवे ट्रैक के पास मिला शव, जेब में मिला पुलिस के नाम खत