जयपुर के बाजार नगर थाना इलाके रेलवे ट्रैक के पास मिला शव, जेब में मिला पुलिस के नाम खत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2139524

जयपुर के बाजार नगर थाना इलाके रेलवे ट्रैक के पास मिला शव, जेब में मिला पुलिस के नाम खत

Jaipur News: जयपुर के बाजार नगर थाना इलाके के रेलवे ट्रैक के पास कुछ दूरी पर शव पड़ा मिला, जिसकी जेब में पुलिस ने नाम एक खत मिला, लिखा- इन जालिमों का मत छोड़ना. 

Jaipur News

Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के बाजार नगर थाना इलाके में टॉर्चर से परेशान एक युवक ने शनिवार दोपहर जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली. रेलवे ट्रैक के पास सेलफॉस की गोलियां खाकर युवक ने अपनी जान दी.

पुलिस को रोड किनारे खड़ी कार से कुछ दूरी पर शव पड़ा मिला. बजाज नगर थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए. पुलिस को मृतक के पास सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मृतक ने लिखा है कि इन जालिमों का मत छोड़ना, इन्होंने मुझे सुसाइड करने के लिए मजबूर कर दिया.

पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक गोविन्द सैनी आनंदपुरी मोतीडूंगरी का रहने वाला था. वह गोविंद मार्ग राजपार्क स्थित मारुति सुजुकी कमर्शियल KP ऑटोमोबाइल में काम करता था. दोपहर करीब 2 बजे वह अपनी कार से मालवीय नगर पुलिया के पास पहुंचा और रेलवे ट्रेक के पास रोड किनारे कार खड़ी कर उसमें बैठकर सेलफॉस की गोलियां खा ली. 

वहीं, तबीयत बिगड़ने पर कार से उतरकर रेलवे ट्रेक के पास जाकर लेट गया और जहर खाने के चलते कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. रेलवे ट्रैक के पास लाश पड़ी देख कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस पर बजाज नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सुसाइड नोट बरामद किया. मरने से पहले गोविंद सैनी ने सुसाइड नोट लिखा था. सुसाइड नोट में मरने की वजह दो जनों को बताया है. मृतका ने अपने सुसाइड नोट में नितिन काबरा अकाउंट मैनेजर और विजय घिया पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. 

मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा कि मुझे मेरी फैमेली, मेरी पत्नी को सिर्फ इतना ही कहना है, आई लव यू. इन जालिमों को मत छोड़ना. प्लीज मुझे माफ कर देना. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बजाज नगर थाने में मृतक गोविन्द के भाई ताराचंद सैनी ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है. 

ताराचंद सैनी का कहना है कि गोविंद टॉर्चर सह नहीं सका. पिछले 2-3 दिन से डिप्रेशन में दिखाई दे रहा था. पूछने पर उसने बताया था कि ऑफिस के दो आदमियों से पैसे का लेन-देन कर रखा है. वह बहुत परेशान कर रहे हैं. मैंने उन लोगों से बात करने के लिए कहा था. गोविंद ने कहा था कि दोनों से बात करके देखता हूं. ऑफिस के इन दोनों आदमियों के टॉर्चर से परेशान होकर गोविंद ने सुसाइड कर लिया. फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान का गोल्डन प्लेयर देवेन्द्र झाझड़िया, राजनीति के मैदान में फेंकेगे बीजेपी के लिए चुनावी भाला

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर, बारिश, तेज हवाओं के साथ गिरी बिजली

Trending news