Jaipur: जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों के हाईकोर्ट से बरी होने के बाद जयपुर के लोगों की भावनाएं उद्वेलित हैं. इस बीच सरकार के मन्त्री और जयपुर के हवामहल क्षेत्र से विधायक महेश जोशी का कहना है कि सरकार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा तो वहां भी जाएंगे. महेश जोशी ने कहा कि सरकार इस मामले पर कानूनी राय ले रही है. उन्होंने कहा कि यह खण्डपीठ का फ़ैसला है ऐसे में सरकार के पास सुप्रीम कोर्ट का विकल्प बचता है. जोशी ने कहा कि बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जो सवाल उठाये हैं वह उचित नहीं हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जोशी ने कहा कि जब ब्लास्ट हुए थे तो प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी और उनकी सरकार की अगुवाई में ही पुलिस ने इसकी जांच की. महेश जोशी ने कहा कि सवाल यह है कि लोअर कोर्ट ने दोषी माना और हाईकोर्ट ने अपना अलग फ़ैसला दिया. उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले पर नज़र बनाए हुए है और कानूनी मामलों के जानकारों से राय लेकर आगे कदम बढ़ाएंगे. हालांकि इस दौरान महेश जोशी ब्लास्ट की घटना का साल गलत बोल गए थे... लेकिन ध्यान आते ही उन्होंने कहा कि में मार्च 2008 में हुई घटना पर स्लिप ऑफ टंग के कारण वर्ष गलत बोल गया था, जिसे 2008 ही देखा जाए.


ये भी पढ़ें...


पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान के कई हिस्सों में बदला मौसम, इस दिन से प्रदेश में कम होगा इसका असर