AC में भरी गैस कब हो जाती है जानलेवा? जयपुर कोचिंग इंस्टीट्यूट में क्यों एक बाद एक 24 लड़कियां होने लगी बेहोश
Rajasthan News: घर, ऑफिस, कॉलेज या अन्य जगहों पर एसी का इस्तेमाल होना मामूली बात है, लेकिन एसी में भरी गैस आपके नुकसानदायक साबित हो सकती है.
Rajasthan News: आजकल घर हो, ऑफिस हो या स्कूल कॉलेज हर जगह एसी जरूर देखने को मिलता है. खासकर, गर्मी के मौसम में तो अधिकतर लोग एसी का इस्तेमाल करते हैं. एसी चलते गर्मी से छुटकारा तो मिल जाता है, लेकिन कई बार ये एसी आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकती है. आइए जानते हैं कि AC में भरी गैस आखिर कब जानलेवा हो जाती है?
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, मॉर्डन एसी में पहले के मुकाबले कम जहरीली गैस इस्तेमाल की जाती है. इसमें R-290 गैस होती है. इसके अलावा भी कई गैस होती है. हालांकि, क्लोरो फ्लोरो कार्बन का इस्तेमाल होता था, जिसे ओजोन लेयर में सुराख के लिए जिम्मेदार माना जाता है. इसके बाद हाइड्रो क्लोरो फ्लोरो कार्बन उपयोग किया जाने लगा. यदि एसी में भरी गैस लीक होकर वातावरण में मिल जाए तो ये नुकसानदायक हो सकता है. हालांकि, अब इसे भी बंद किया जा रहा है.
कौन सी गैस वाली एसी है बेहतर?
भारत में ज्यादातर हाइड्रो फ्लोरो कार्बन गैस का इस्तेमाल होता है. हालांकि, अब कुछ कंपनियां प्योर हाइड्रो कार्बन का उपयोग करने लगी है. इस गैस को बाकियों से बेहतर माना जाता है. वहीं, अब कोशिश की जा रही है कि एसी में नेचुरल गैसों का इस्तेमाल किया जा सके.
उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में गैस लीकेज
बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर के गोपालपुरा स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में आज गैस लीकेज के चलते एक के बाद एक 24 छात्र बेहोश हो गए. बताया जा रहा है कि AC में भरी गैस लीक होने से यह हादसा हुआ है. हालांकि, इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें- जयपुर के नामी कोचिंग बड़ा हादसा, गैस लीकेज होने से घुटा 24 छात्रों का दम
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!