Rajasthan News: राजधानी जयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पर मजदूरी का पैसा मांगने पर एक व्यक्ति से मारपीट की गई और अधमरी हालत में अस्पताल ले जाते समय जब पीड़ित की मौत हो गई, तो बीच रास्ते में एम्बुलेंस में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं, परिजन शव को लेकर बिहार निकल गए, लेकिन जब अंतिम संस्कार करने जाने लगे तब उन्हें हत्या की आशंका हुई, तो उन्होंने बिहार के एक थाने में शिकायत दर्ज कराई. बिहार से 'जीरो' एफआईआर मिलने के बाद जयपुर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. शुरुआती जांच में आरोपी के दिल्ली में होने का पता चला, लेकिन आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था, जिससे उसे पकड़ने में कठिनाई हो रही थी. इसके बावजूद पुलिस सक्रियता से आरोपी की तलाश में जुटी रही. करीब 2000 किलोमीटर पीछा कर कर्नाटक के यशवंतपुर में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. 



जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी रामजीत साहनी बिहार के शिवहर का रहने वाला है. रामजीत साहनी ने रंभू साह उर्फ झब्बू साह को अच्छे काम का लालट देकर बगरू ले गया. रामजीत ने उससे मजदूरी करवाई, लेकिन पैसे नहीं दिए. 3 नवंबर को रामजीत ने रंभू को शराब पिलाई और मारपीट की. इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर रंभू को अस्पताल ले जाने लगा, लेकिन जब रास्ते रंभू की मौत हो गई, तो एंबुलेंस में ही शव को छोड़कर मौके से फरार हो गया.



बता दें कि 'जीरो' एफआईआर से अब कोई भी व्यक्ति किसी भी पुलिस थाने में FIR दर्ज करा सकता है, फिर चाहे वो घटना थाने के अधिकार क्षेत्र में हुई हो या नहीं. ऐसे में समय पर कार्रवाई हो पाएगी.



ये भी पढ़ें-Weather Update: राजस्थान में बारिश के साथ गिरेंगे ओले! इन जिलों के लिए अलर्ट जारी


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!