Jaipur: स्टेनोग्राफर भर्ती 2018 के दूसरे चरण की परीक्षा तिथि-Guideline जारी करने की मांग तेज
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से आयोजित कराई जा रही स्टेनोग्राफर संयुक्त सीधी भर्ती 2018 (Stenographer Direct Recruitment 2018) के द्वितीय चरण की परीक्षा तिथि (Exam Date) और गाइड लाइन जारी करने की मांग तेज होने लगी है.
Jaipur: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से आयोजित कराई जा रही स्टेनोग्राफर संयुक्त सीधी भर्ती 2018 (Stenographer Combined Direct Recruitment 2018) के द्वितीय चरण की परीक्षा तिथि (Exam Date) और गाइड लाइन जारी करने की मांग तेज होने लगी है. 1211 पदों पर निकाली गई इस भर्ती का आयोजन 21 मार्च को हुआ तो वहीं 16 जुलाई को 12 गुणा अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया गया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan University के संघटक कॉलेज में एडमिशन न पाने वाले Students के लिए मौका, जानें कैसे
एक महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी द्वितीय चरण की परीक्षा तिथि और गाइड लाइन (Exam Guideline) जारी नहीं होने के चलते अब पहले चरण में चयनित अभ्यर्थियों ने द्वितीय चरण की परीक्षा तिथि और दिशा निर्देश जारी करने की मांग तेज कर दी है.
(RSSB Stenographer 2018) भर्ती में चयनित अभ्यर्थी का कहना है कि पिछले करीब 4 साल से जयपुर (Jaipur) में रहकर इस भर्ती की तैयारी में सैंकड़ों बेरोजगार जुटे हैं. पहले चरण में पास होने वाले करीब 12 हजार अभ्यर्थी अब द्वितीय चरण की परीक्षा तिथि जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में चयनित बेरोजगारों को ध्यान में रखते हुए द्वितीय चरण की परीक्षा तिथि और गाइड लाइन जल्द से जल्द जारी की जाए.