Rajasthan University के संघटक कॉलेज में एडमिशन न पाने वाले Students के लिए मौका, जानें कैसे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan975934

Rajasthan University के संघटक कॉलेज में एडमिशन न पाने वाले Students के लिए मौका, जानें कैसे

राजस्थान विश्वविद्यालय के चारों ही संघटक कॉलेजों में इस साल प्रवेश के लिए करीब 7 हजार सीटों पर 50 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं तो वहीं सरकार की ओर से नये खोले गए सरकारी कॉलेजों में सीटों के मुकाबले अभी तक आधे भी आवेदन प्राप्त नहीं हो पाए हैं. 

सरकारी कॉलेज शिक्षकों द्वारा स्कूलों में जाकर भी विद्यार्थियों को आकर्षित किया जा रहा है.

Jaipur: प्रदेश के कॉलेजों में इस समय मिशन एडमिशन जारी है. राविवि (Rajasthan University) के चारों ही संघटक कॉलेजों की करीब 7 हजार सीटों पर जहां प्रवेश के लिए 50 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं तो वहीं प्रदेश सरकार (State Government) की ओर से खोले गए नये सरकारी कॉलेजों में अभी भी विद्यार्थियों के आवेदन का इंतजार किया जा रहा है.

ऐसे में संघटक कॉलेजों में दाखिले से वंचित रहे विद्यार्थियों के सामने इस साल सरकारी कॉलेजों में दाखिला लेना का एक सुनहरा विकल्प खुला हुआ है. दाखिले के लिए विद्यार्थियों का इंतजार कर रहे शिक्षक अब नये कॉलेजों में विद्यार्थियों तक पहुंचकर प्रवेश के लिए आवेदन करने का न्यौता दे रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- CAS चयन प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी करना Rajasthan University को पड़ सकता है भारी!

 

कोरोना के चलते लगातार दूसरी साल भले ही देरी से लेकिन कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. राजस्थान विश्वविद्यालय के चारों ही संघटक कॉलेजों में इस साल प्रवेश के लिए करीब 7 हजार सीटों पर 50 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं तो वहीं सरकार की ओर से नये खोले गए सरकारी कॉलेजों में सीटों के मुकाबले अभी तक आधे भी आवेदन प्राप्त नहीं हो पाए हैं. 

राजस्थान यूनिवर्सिटी में 3 सिंतबर से एडमिशन लिस्ट होने लगेगी जारी
राजस्थान यूनिवर्सिटी में 3 सिंतबर से एडमिशन लिस्ट जारी होना शुरू हो जाएगी और इस बार भी उम्मीद है कि कट ऑफ बहुत ज्यादा भी रहेगी. संघटक कॉलेजों में प्रवेश सिर्फ 7 हजार विद्यार्थियों का ही होना है लेकिन प्रवेश से वंचित रहने वाले करीब 43 हजार आवेदनकर्ताओं और अन्य विद्यार्थियों को निराश होने की जरुरत नहीं है क्योंकि विकल्प के तौर पर बाकी सरकारी कॉलेजों की ओर भी रूख किया जा सकता है. जयपुर जिले में कुल 24 और इनमें से शहरी क्षेत्र में 7 सरकारी कॉलेज है, जहां स्टूडेंट्स अपना एडमिशन करा सकते हैं.

जयपुर शहर में वो सरकारी कॉलेज जहां प्रवेश के लिए किया जा सकता है आवेदन
राजकीय महाविद्यालय जयपुर, (गांधी सर्किल, जेएलएन मार्ग)
राजकीय महाविद्यालय सांगानेर, जयपुर
राजकीय महाविद्यालय कंवर नगर ब्रहमपुरी जयपुर
राजकीय बालिका महाविद्यालय किशनपोल जयपुर
राजकीय महाविद्यालय जामडोली जयपुर
राजकीय महाविद्यालय बगरू, जयपुर
राजकीय महाविद्यालय जमवारामगढ, जयपुर

क्या कहना है उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का 
सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन के लिए 31 अगस्त रात 12 बजे तक का समय विद्यार्थियों के पास है. इसके साथ ही विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का कहना है कि "इस साल 12वीं के विद्यार्थियों को प्रमोट करने की वजह से बच्चों के अंक बहुत ज्यादा है, ऐसे में कटऑफ भी बहुत ज्यादा रहने की संभावना है. ऐसे में विद्यार्थियों को निराश होने की जरुरत नहीं है. विद्यार्थी सरकार की ओर से खोले गए नये सरकारी कॉलेजों में दाखिला ले सकता है, जिसमें प्रवेश आवेदन की तिथि 31 अगस्त रात 12 बजे तक है."

स्कूलों में जाकर भी विद्यार्थियों को आकर्षित किया जा रहा
सरकारी कॉलेज शिक्षकों द्वारा स्कूलों में जाकर भी विद्यार्थियों को आकर्षित किया जा रहा है. ब्रह्मपुरी स्थित सरकारी कॉलेज की प्रिंसिपल सुमन भाटिया का कहना है कि "इन सरकारी कॉलेजों का एफिलिएशन भी राजस्थान विश्वविद्यालय से है, जहां निजी कॉलेजों की तुलना में बेहद कम फीस चुकानी होगी और शहर के विभिन्न इलाकों में अपने नजदीक ही उच्च शिक्षा हासिल की जा सकती है. सरकारी कॉलेजों में विद्यार्थियों को कई तरह की छात्रवृतियों का लाभ भी मिल सकेगा. इन कॉलेजों में पैरेंट्स और विद्यार्थी काउंसलिंग के लिए पहुंच रहे हैं."

प्रदेश में 88 नए सरकारी कॉलेज शुरू किए गए 
गौरतलब है कि प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी उपखंड मुख्यालयों पर कॉलेज शुरू किए जा रहे है. इसी दिशा में गहलोत सरकार ने बीते दो साल में प्रदेश में 88 नए सरकारी कॉलेज शुरू किए गए हैं लेकिन राजधानी में इन नए कॉलेजों के प्रर्याप्त प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण स्टूडेंट्स और अभिभावक इन कॉलेजों तक नहीं पहुंच सके हैं.

 

Trending news