Jaipur: प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. भाजपा युवा मोर्चा ने जयपुर कलेक्ट्री सर्किल (Jaipur Collectorate Circle) पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस से साथ कार्यकर्ताओं की नोक-झोंक हुई. कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- घुड़सवारी सुविधा के संदर्भ में Rajasthan Police पर उठे ये सवाल! जानें पूरा मामला


कलेक्ट्री पर भाजपा युवा मोर्चा ने कथित तौर पर हुए अत्याचार के मामले में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पहले कार्यकर्तओं ने पुलिस के साथ हल्की-नोकझोक हुई, इस दौरान पुलिस ने खदेड़ा. फिर मामला गर्म हुआ तो पुलिस और कार्यकर्तओं के बीच हाथापाई हुई. हाथापाई के दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज में विक्रम सिंह, आशीष चौपड़ा, राजकुमार बिंवाल को चोट आई, जिन्हें SMS अस्पताल रेफर कर दिया.


यह भी पढ़ें- Rajasthan:सरपंच-उपसरपंच के लिए उपचुनाव की घोषणा, 22 जुलाई को होगी मतगणना


झालावाड़ में हत्या के मामले में विरोध
हाल ही में झालावाड़ जिले में वाल्मीकि समाज के युवक की निर्मम हत्या और मेवाड़ में लगातार बढ़ रहे गैंगरेप के मामले में मोर्चा कार्यकर्ताओं ने यह विरोध प्रदर्शन किया. मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए झालावाड़ में हत्या (Murder) का शिकार हुए वाल्मीकि समाज के परिजनों को एक करोड़ की आर्थिक मदद दी जाने और युवक के अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की गई.


इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में मोर्चा कार्यकर्ताओं की भीड़ तो जुटी लेकिन इस दौरान कोरोना का प्रोटोकॉल भी टूटता नजर आया.


जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे
मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि ढाई साल से प्रदेश में कानून व्यवस्था लगातार खराब हो रही है. प्रदर्शनकारी मोर्चा पदाधिकारियों के अनुसार विरोध प्रदर्शन की जयपुर से शुरुआत की गई है लेकिन यदि सरकार नहीं चेती तो फिर प्रत्येक जिला मुख्यालय पर इस प्रकार के विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे.