Rajasthan:सरपंच-उपसरपंच के लिए उपचुनाव की घोषणा, 22 जुलाई को होगी मतगणना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan938092

Rajasthan:सरपंच-उपसरपंच के लिए उपचुनाव की घोषणा, 22 जुलाई को होगी मतगणना

राज्य निर्वाचन आयोग ने उप चुनाव के लिए कोरोना की भी समीक्षा की. 7 जुलाई 2021 की कोरोना रिपोर्ट के अनुसार इन 22 जिलों में 49 संक्रमित केस ही रिपोर्ट हुए हैं. 

सरपंच-उपसरपंच के लिए उपचुनाव की घोषणा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Jaipur: राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना के केसों में कमीं के साथ ही चुनाव कार्यक्रम जारी करना शुरू कर दिया है. राज्य निर्वान आयोग ने 15 जून तक विभिन्न कारणों से खाली हुए सरपंच, उप सरपंच ओर वार्ड पंचों के लिए उप चुनाव की घोषणा कर दी है. इससे पहले नगर निकायों के लिए उप चुनावों की घोषणा की गई थी. 

     सरपंच- उपसरपंच के रिक्त पदों पर उपचुनाव

  • 22 जिलों में 50 सरपंच, 8 उपसरपंच और71 वार्ड पंचों के पद पर होंगे उप चुनाव.
  • 14 जुलाई को जारी होगी लोकसूचना.
  • 19 जुलाई को 10.30 से 4.30 बजे तक भर सकेंगे नामांकन.
  • 20 जुलाई को 10.30 बजे से नामांकन पत्रों की जांच.
  • 20 जुलाई को 3 बजे तक ले सकेंगे नाम वापस, इसके बाद चुनाव चिन्हों का होगा आवंटन.
  • 25 जुलाई को 7.30 से 5.30 बजे तक मतदान.
  • मतदान के बाद होगी मतगणना.
  • 26 जुलाई को उप सरपंच का चुनाव.
  • सरपंच के चुनाव ईवीएम से होंगे.
  • वार्ड पंच के चुनाव मतपत्रों से होंगे.
  • 12 वैकल्पिक दस्तावेज मतदान के लिए मान्य.
  • चुनाव वाले क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू.

चुनाव के लिए कोरोना की समीक्षा
राज्य निर्वाचन आयोग ने उप चुनाव के लिए कोरोना की भी समीक्षा की. 7 जुलाई 2021 की कोरोना रिपोर्ट के अनुसार इन 22 जिलों में 49 संक्रमित केस ही रिपोर्ट हुए हैं. इनमें से भी 9 जिलों में कोविड 19 के संक्रमित प्रकरणों की संख्या शून्य है. 12 जिलों में यह संख्या 10 से कम है. सबसे अधिक संक्रमित जयपुर जिले में 17 है.

मतदाताओं के लिए विशेष टीकाकरण शिविर
राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान वाले क्षेत्रों में मतदाताओं के लिए विशेष टीकारण शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मतदान दलों में भी ऐसे कार्मिकों को लगाने के निर्देश दिए हैं जिनके कम से कम एक डोज लग चुकी है.

Trending news