जयपुरः श्री सत्यायतन पहाड़ी बाबा के भक्तों ने मनाया जन्मदिन, मेडिकल कैंप किया आयोजित
जयपुर के गोनेर स्थित श्री सत्यायतन पहाड़ी बाबा आश्रम में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. आश्रम के आचार्य गुरुदेव भुवनेश्वरानंदजी का जन्मदिन सामाजिक कार्यों के प्रति अपना योगदान देकर श्रद्धालुओं ने मनाया.
Jaipur: सनातन परंपरा में गुरु देव का महत्व सदैव रहा है और जब बात अपने गुरुदेव के जन्मदिन की हो तो धर्मावलंबियों के लिए उस दिन का महत्व और ज्यादा होता जाता है. जयपुर के गोनेर स्थित श्री सत्यायतन पहाड़ी बाबा आश्रम में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. आश्रम के आचार्य गुरुदेव भुवनेश्वरानंदजी का जन्मदिन सामाजिक कार्यों के प्रति अपना योगदान देकर श्रद्धालुओं ने मनाया.
आश्रम परिवार की तरफ से गोनेर में बड़ा मेडिकल कैंप लगाया गया, जिसमें न्यूरो फिजिशियन से लेकर नाक–कान–गला रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, ऑर्थोपेडिक्स, त्वचा रोग, हृदय रोग विशेषज्ञों के साथ ही आयुर्वेद और होम्योपैथिक चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं.
गोनेर और आसपास के लोगों ने अपनी जरूरत के हिसाब से चिकित्सकों से परामर्श लिया. इस मौके पर जरूरतमंद लोगों को मुफ्त दवा वितरण भी किया गया. आश्रम परिवार के सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि इस मौके पर सरकार की तरफ से मौके पर कोविड-19 वैक्सीन का बूस्टर डोज मुफ्त लगाने की व्यवस्था भी की गई थी.
गुरुदेव के जन्मदिन पर दरिद्र नारायण सेवा ट्रस्ट की तरफ से जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण भी किया गया. इस दौरान आश्रम परिसर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर में रुद्राभिषेक भी किया गया. भक्तजनों ने अपने गुरुदेव को छप्पन भोग लगाए और गुरुदेव की पूजा करके उनकी लंबी उम्र की कामना की.
यह भी पढे़ंः
इस जगह करवा चौथ का व्रत रखने पर पति पर जाती है आफत, सुहागनें नहीं लगाती सिंदूर-बिंदी
इस राज्य में विधवा भी रखती हैं करवा चौथ का व्रत, रात में चांद के बाद करती हैं पति का दीदार