Jaipur Discom चलाएगा अभियान, अब बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं
बिजली चोरी डिस्कॉम्स के घाटे की बड़ी वजह बनकर सामने आ रही है.
Jaipur: बिजली चोरी डिस्कॉम्स के घाटे की बड़ी वजह बनकर सामने आ रही है. जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) में धौलपुर (Dholpur) में ही बिजली चोरी और छीजत का आंकड़ा 46 प्रतिशत है, जो की रिकार्ड स्तर पर है. जयपुर डिस्कॉम की लाख कोशिशों के बावजूद बिजली चोरी के आंकड़ों में बहुत ज्यादा कमी नहीं हो रही है.
यह भी पढ़ें- पटाखों से बिगड़ी जयपुर-जोधपुर की आबोहवा, AQI पहुंचा 300 के पार
जयपुर डिस्कॉम में औसतन 18 फीसदी बिजली चोरी हो जाती है. धौलपुर और भरतपुर (Bharatpur) में सबसे ज्यादा बिजली चोरी के मामले सामने आए हैं, इन जिलों में छीजत का आंकड़ा 46 फीसदी से भी अधिक है. मौजूदा वित्तीय वर्ष में अकेले कोटा जोन में बिजली चोरी की 5186 एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई. कोटा में 9.84 करोड़ की वीसीआर भरी जा चुकी है, लेकिन अभी तक सिर्फ 2.09 करोड़ की ही वसूली हो चुकी है. राजस्थान में विद्युत एक्ट 2003 (Electricity Act, 2003) में बिजली चोरी के मामलों में धारा 135 के तहत कार्रवाई होती है, जिसमें भारी जुर्माना और एफआईआर कराने तक के प्रावधान है. हालांकि, मौजूदा वित्तीय वर्ष में महज कुछ प्रकरणों में ही गिरफ्तारी हो पाई है.