Jaipur: नकली नोट गैंग का हुआ पर्दाफाश, 18 लाख 52 हजार 500 के नकली नोट किए गए बरामद
जयपुर के बगरू थानाधिकारी विक्रम सिंह ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नकली नोट गैंग का पर्दाफाश किया है.
jaipur: राजधानी जयपुर के बगरू थानाधिकारी विक्रम सिंह ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक बड़ा खुलासा किया है. जयपुर समेत आस-पास के जिलों में कई दिनों से नकली नोट गिरोह की चर्चा जोरों पर थी. इस गिरोह ने ना जाने अपनी जाल-साज का कितने भोले-भाले लोगों को निशाना बनाया है. ये गिरोह बड़े पैमाने पर जाली नोटों की एक बड़ी खेप को चालू बाजारों में गलाने में कामयाब रहा है. लेकिन इनकी इस चालाकी पर बगरू थाना पुलिस ने अब अवरोध लगा दिया है. हालांकि पुलिस की स्पेशल टीम और भी जरूरी जानकारी आरोपियों से पूंछ-ताछ करके जुटाने में लगी हुई है. इस मामले के खुलाशे के बाद नकली नोट गैंग की ठगी का शिकार हुए लोगों में न्याय की उम्मीद फिर से जगती हुई दिख रही है.
यह भी पढ़ेंः Jaipur: राज्य बाल आयोग ने पतंगबाजी से दिया कोविड-19 जागरूकता का संदेश
इस पूरे मामले में जयपुर के बगरू थानाधिकारी विक्रम सिंह ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया की नकली नोट बनाने वाली गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 18 लाख 52 हजार 500 के नकली नोट भी बराद किए गए हैं. ये जालसाज भोले-भाले लोगों को रूपए दोगुने करने का लालच देकर ठगी करते थे, पुलिस की कार्रवाई के बाद आरोपियों ने खुद ठगी की 1 दर्जन से अधिक वारदातों को करना कबूल किया है. इस पूरे मामले को पर्दाफाश करने में बगरू पुलिस की स्पेशल टीम का विशेष योगदान रहा.
Report: Kishore Roy