Jaipur: राज्य बाल आयोग ने पतंगबाजी से दिया कोविड-19 जागरूकता का संदेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1069776

Jaipur: राज्य बाल आयोग ने पतंगबाजी से दिया कोविड-19 जागरूकता का संदेश

झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग कार्यालय में आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल (Sangeeta Beniwal) ने पतंग के जरिए जागरूकता अभियान की शुरूआत की. इस मौके पर बच्चों के साथ ही कर्मचारी भी मौजूद रहे. 

संगीता बेनीवाल.

Jaipur: देश में बच्चों के लिए कोविड वैक्सीनेशन की शुरूआत हो चुकी है. राजस्थान में भी 33 जिलों में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है. प्रदेश में बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करने के लिए राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने अभियान शुरू किया है. 

झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग कार्यालय में आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल (Sangeeta Beniwal) ने पतंग के जरिए जागरूकता अभियान की शुरूआत की. इस मौके पर बच्चों के साथ ही कर्मचारी भी मौजूद रहे. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan में पुलिस सुरक्षा लेना हुआ और भी महंगा, जानें PHQ ने कितनी बढ़ाई दरें

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने पतंग उड़ाकर बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश में फिलहाल 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है. 

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हुआ है. आयोग की ओर से केंद्र सरकार को 12 वर्ष से 16 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाने की मांग की गई है. वैक्सीन से बच्चे सुरक्षित रह पाएंगे. इधर, कच्ची बस्तियों के बच्चों ने मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर पतंगबाजी का आनंद लिया. 

Trending news