Jaipur : राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में व्यापारी पर फायरिंग करने के मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस ने व्यापारी पर फायरिंग (Jaipur Firing case ) करने के मामले में मुख्य आरोपी सहित एक शूटर को गिरफ्तार किया है. प्रेम प्रसंग की राह में बाधा बने व्यापार को रास्ते से हटाने के इरादे से फायरिंग की गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर (Jaipur News) के करणी विहार थाना इलाके में बीती 16 जून गांधी पथ में दिन दहाड़े एक अपार्टमेंट के बाहर व्यापारी पर फायरिंग करने के मामले में जयपुर वेस्ट पुलिस ( Jaipur Police) को बड़ी सफलता मिली है. करणी विहार थाना पुलिस ने व्यापारी आदित्य जैन पर फायरिंग करने के मामले में महाराष्ट्र निवासी मुख्य आरोपी कमलेश शेषराव शिंदे के साथ ही शूटर सावन कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस की माने तो प्रेम प्रसंग की राह में बाधा बने व्यापारी को रास्ते से हटाने के लिए फायरिंग की गई थी.


यह भी पढ़ें- Rajasthan BJP के युवा मोर्चा में अब तक जिलाध्यक्षों की घोषणा नहीं, उम्र बन रही बाधा!


मामले (Rajasthan Crime) का खुलासा करते हुए डीसीपी जयपुर वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगाले. इस दौरान पीठ पर बैग लगाए बाइक सवार दो युवकों की तलाश शुरू की गई. व्यापारी से पूछताछ के बाद महाराष्ट्र निवासी मुख्य आरोपी कमलेश शेषराव शिंदे पर संदेह जाहिर किया गया. गेस्ट हाउस में मिले आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने सावन कुमार को चिन्हित कर उसे हिरासत में लिया. वहीं, तमाम साक्ष्यों के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस महाराष्ट्र पहुंची और कमलेश शेषराव शिंदे को पकड़कर जयपुर लाया गया.


पुलिस की माने तो इस वारदात का मुख्य सूत्रधार महाराष्ट्र निवासी कमलेश शेषराव शिंदे है. लंबे समय से व्यापारी आदित्य अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र में रहकर व्यापार कर रहा था. इस दौरान पास ही कंस्ट्रशन का काम कर रहे कमलेश शेषराव शिंदे का आदित्य जैन की पत्नी से संपर्क हुआ. जिसके बाद कमलेश शिंदे ने उसकी पत्नी को मोबाइल फोन देकर संपर्क बढ़ाया. अपनी पत्नी से संपर्कों के चलते विवाद होने पर आदित्य परिवार सहित जयपुर आ गया और यहां दूसरा व्यवसाय शुरू किया, लेकिन कमलेश शिंदे उसकी पत्नी की तलाश करता हुआ जयपुर पहुंचा और उससे नजदीकी बढ़ाता रहा. आदित्य ने जब इसका विरोध किया तो कमलेश ने उसे रास्ते से हटाने के लिए 15 लाख रूपए में मंगेश प्रभाकर से सौदा तय किया. मंगेश ने सौरभ को सुपारी देकर आदित्य को रास्ते से हटाने के लिए जयपुर भेजा और व्यापारी पर फायरिंग कराई.


करणी विहार इलाके में व्यापारी पर फायरिंग करने की घटना के मामले में वेस्ट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मामले का खुलासा कर मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है, लेकिन प्रेम प्रसंग के चलते हुई इस वारदात में शामिल अन्य बदमाशों का पकड़ना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है.


यह भी पढ़ें- डेढ़ साल से बंद है खाद्य सुरक्षा का पोर्टल, BJP नेता Ramlal Sharma ने बोला तीखा हमला