Jaipur News: हेरिटेज नगर निगम ने राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के लिए जमीन आवंटित की है. मेयर कुसुम यादव ने बनीपार्क में 3283.74 वर्ग मीटर जमीन का आवंटन पत्र सौंपा, जो इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र की स्थापना से इलाके में बीमारियों की रोकथाम और उपचार में मदद मिलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह केंद्र एनसीडीसी के क्षेत्रीय केंद्र के रूप में कार्य करेगा, जहां प्रदेश में होने वाली सभी बीमारियों की रोकथाम, उपचार एवं प्रोटोकॉल को निर्धारित करने के लिए नीति तैयार की जाएगी. इसके अलावा, एपिडेमिक इंटेलिजेंस सर्विसेस की सेवाओं को भी इसमें शामिल किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Karauli News: स्मैक के सौदागर को कैलादेवी पुलिस ने किया गिरफ्तार, जब्त की गई 6.22 ग्राम स्मैक


राजस्थान में रोग निदान के लिए राष्ट्रीय स्तर की जांच सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी. इसके लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की राज्य शाखा जयपुर में स्थापित की जाएगी. हेरिटेज नगर निगम ने इस उद्देश्य से राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र को निशुल्क जमीन आवंटित की है. महापौर कुसुम यादव और आयुक्त अरुण हसीजा ने चिकित्सा विभाग को बनीपार्क में 3283.74 वर्ग मीटर जमीन का आवंटन पत्र सौंपा.


महापौर कुसुम यादव ने बताया कि हेरिटेज निगम ने राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के लिए जमीन आवंटित की है. यह केंद्र बनीपार्क स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थापित होगा और सर्विलेंस, जांच, डेटा एनालिसिस, प्रशिक्षण आदि कार्य करेगा. इसके अलावा, मेट्रो पोलिटिन सर्विलेंस यूनिट और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना भी यहां की जाएगी. महापौर ने आवंटन पत्र स्वास्थ्य विभाग की डॉ रुचि को सौंपा है.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!