Jaipur Rape Case News: राजधानी जयपुर के एक पांच सितारा होटल में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती ने आठ साल से शादी का झांसा देकर देह शोषण का आरोप (Rape in Jaipur) लगाते हुए हरियाणा निवासी अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. जवाहर सर्किल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जवाहर सर्किल थाने (Jaipur Police) में उदयपुर निवासी 26 वर्षीय युवती ने शिकायत देते हुए बताया कि साल 2013 में वह बीटेक का कोर्स करने के लिए जयपुर आयी थी. जयपुर के आर्या कॉलेज में उसकी पहचान सहपाठी अमित शर्मा से हुई थी. दोनों की दोस्ती कुछ समय बाद प्यार में बदल गई और उसके बाद दोनों निरंतर मिलते रहे. कुछ महीनों बाद अमित शर्मा खातीपुरा स्थित अपने दोस्त के मकान पर युवती को लेकर गया, तब युवती की उम्र 17 साल थी. युवती का आरोप है कि अमित ने उसे कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. जब होश में आयी तो अमित में उससे शादी करने का झांसा दिया और उसके बाद 2017 तक उसका देहशोष करता रहा. बीटेक पूरा होने के बाद आरोपी उसे नौकरी दिलाने के बहाने पुणे ले गया और वहां पर भी उसका देह शोषण किया.


यह भी पढ़ें: बेटे ने किया नाबालिग से रेप, मां-बाप ने साजिश में दिया साथ


पीड़िता का कहना है कि 2020 में महामारी के चलते दोनों अपने घर से काम करने लगे और उसके बाद में 11 नवंबर 2021 को दोनों कॉलेज की डिग्री लेने के लिए जयपुर आये. आरोपी ने होटल मेरियट में कमरा लिया और वहीं पर युवती को भी अपने साथ में रखा. पीड़िता का आरोप है कि अमित ने होटल में फिर से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. उसी रात को अमित के फोन पे दिल्ली से एक युवती का फोन आया, जिसने उसे अमित शर्मा की प्रेमिका होना बताया. पीड़िता ने जब अमित से उस लड़की के बारे में पूछा और शादी की बात की तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया और धमकी दी है कि उसके पास पीड़िता की अश्लील फोटोग्राफ्स और वीडियो हैं, जिनको वह वायरल कर देगा.


वहीं दूसरी ओर मामले में आरोपी अमित का कहना है कि सात साल से उनके बीच आपसी सहमति से संबंध थे. दो महीने पहले उसने युवती को पुणे के एक फ्लेट में किसी अन्य लड़के के साथ देख लिया था. उसके बाद से ही युवती उसे दुष्कर्म में फंसाने की धमकी देने लगी और बार-बार में उससे रुपये की मांग करने लगी. जवाहर सर्किल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, जवाहर सर्किल थानाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.