Jaipur Gold-Silver Today Price: 600 रुपये डाउन रही चांदी की कीमत, ये है आज का सोने-चांदी का भाव
कीमती धातुओं चांदी की रेट में गिरावट देखने को मिली है. जयपुर में गोल्ड का रेट 4655 ग्राम हैं. वहीं अगर चांदी की बात करें तो ये 56.40 रुपये ग्राम है.
Gold-Silver Today Price: कीमती धातुओं चांदी की रेट में गिरावट देखने को मिली है. जयपुर में गोल्ड का रेट 4655 ग्राम हैं. वहीं अगर चांदी की बात करें तो ये 56.40 रुपये ग्राम है. पितृपक्ष के चलते घरेलू बाजार में खरीददारी में कोई बड़ा सुधार नहीं रहा है.
मंगलवार को ये भी कीमतें
मंगलवार की रेट की बात करें तो जयपुर के घरेलू बाजार में सोना कीमतों में 50 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट रही, वहीं चांदी कीमतों में 1650 रुपए प्रति किलो का उछाल दिखा. सोना केवल 24 कैरेट सेगमेंट में गिरावट पर रहा, अन्य सेगमेंट में कीमतें स्थिर रहीं. जयपुर में सोना 24 कैरेट कीमतें 52 हजार रुपए प्रति दस ग्राम रहा है. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 49,800 रुपए, सोना 18 कैरेट 42,600 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 33,600 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.
जयपुर जिले की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- सीएम गहलोत पहुंचे दूदू, निशाना साध केंद्र सरकार से ERCP की कर रहे मांग
साथ ही मंगलवार को चांदी कीमतों में भारी तेजी रही है. कीमतें आज 58 हजार 250 रुपए प्रति किलो से रही. चांदी जयपुर के बाजार में आज 1650 रुपये प्रति किलो तेज रही. कीमतों में तेजी के अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग दबाव के चलते रहा. बड़े बॉयर्स और फैक्ट्रियों से नई खरीद निकलने पर उछाल रहा.