भाजपा की आयोजित सचिवालय घेराव को लेकर शहर में हुए जाम को लेकर जवाब पेश करने को कहा-जयपुर हाइकोर्ट
Jaipur news: राजस्थान हाईकोर्ट ने भाजपा की ओर से हाल ही में आयोजित सचिवालय घेराव को लेकर शहर में हुए जाम को लेकर राज्य सरकार से जवाब पेश करने को कहा है. साथ ही कहा कि राज्य सरकार को गृह विभाग में सचिव स्तर का अधिकारी नियुक्त करना चाहिए.
Jaipur news: राजस्थान हाईकोर्ट ने भाजपा की ओर से हाल ही में आयोजित सचिवालय घेराव को लेकर शहर में हुए जाम को लेकर राज्य सरकार से जवाब पेश करने को कहा है. इसके साथ ही अदालत ने कहा कि राज्य सरकार को गृह विभाग में सचिव स्तर का अधिकारी नियुक्त करना चाहिए. यह अधिकारी विभिन्न अदालतों की ओर से इस संबंध में दिए आदेश को समग्र कर वस्तुस्थिति देखे. वहीं अदालत ने प्रकरण पर सुनवाई 21 अगस्त को रखी है. जस्टिस एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस प्रवीर भटनागर की खंडपीठ ने यह आदेश प्रकरण में लिए स्वप्रेरित प्रसंज्ञान पर सुनवाई करते हुए दिए.
सुनवाई के दौरान गुरुवार को डीसीपी दक्षिण योगेश गोयल और डीसीपी ट्रेफिक प्रहलाद कृष्णिया अदालत में पेश हुए. अदालत ने कहा कि वर्ष 2016 से अब तक अलग-अलग याचिकाओं में कोर्ट ने धरने, प्रदर्शन और रैली के चलते हुए जाम के हालातों को लेकर दिशा-निर्देश दे रखे हैं, लेकिन अधिकारियों को इसकी जानकारी ही नहीं है. अदालत कई बार जनहित में स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लेकर निर्देश देती है, लेकिन उस बिन्दु पर कोर्ट की ओर से पूर्व में ही आदेश दिए हुए होते हैं. इसके बावजूद भी अधिकारी कोर्ट को इसकी जानकारी नहीं देते.
यह भी पढ़ें- खुलेआम बेचा जा रहा शहद या एक चम्मच 'मीठा जहर'! होश उड़ा देगी Dabur Honey की सच्चाई
अदालत ने डीसीपी दक्षिण योगेश गोयल से पूछा कि वो धरने, प्रदर्शन व रैली आयोजित करने के लिए किस परिपत्र या आदेश के आधार पर अनुमति देते हैं? अदालत ने डीसीपी से पूछा कि क्या सरकारी परिपत्र के आधार पर इसकी अनुमति दी जाती है या इस संबंध में दिए अदालती आदेश को ध्यान में रखा जाता है. अदालत ने यह भी कहा कि यातायात संभालना हमारा काम नहीं है. यह तो अफसरों को ही करना पडेगा. कोर्ट में पूर्व में आदेश दे रखे हैं. सरकार या तो उन आदेश को अपीलीय अदालत में चुनौती दी और यदि ऐसा नहीं किया जाता तो आदेश की पालना की जाए. गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने जुलाई, 2017 में शहरी सीमा में रैली और जुलूस आदि के आयोजन पर रोक लगा दी थी.