जयपुर: राजस्थान के जयपुर के बगरू कस्बे के लोहरवाड़ा क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 स्थित चौधरी मार्केट में व्यापारियों ने सड़क पर बह रहे नालियां के गंदे पानी से परेशान होकर नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए क्षतिग्रस्त नालियों की मरम्मत करने की मांग उठाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बालाजी व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मीणा ने बताया कि चौधरी मार्केट में नगर पालिका की ओर से करीब 1 वर्ष पहले बनाई गई नालियों में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किए जाने से नालियां कुछ ही समय में क्षतिग्रस्त होकर कीचड़ से जाम हो गई है. नालियां जाम हो जाने के कारण आसपास के कॉलोनियों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी बाजार की मुख्य सड़कों पर फैल रहा है.


सड़कों पर गंदा पानी जमा हो जाने के कारण राहगीरों,दुकानदारों और वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र में गंदगी होने के कारण ग्राहक बाजार में आने से कतरा रहे हैं. जिससे स्थानीय व्यापार पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. स्थानीय पार्षद व नगर पालिका प्रशासन को लिखित व मौखिक रूप से इन नालियों को दुरुस्त करने के लिए कई बार अवगत करवाया जा चुका है. 


लेकिन प्रशासन की ओर से व्यापारियों की समस्या के समाधान को लेकर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. जिसके चलते मजबूरन व्यापारियों ने आक्रोश जताकर नगर पालिका प्रशासन को पुनः समस्या से लिखित में अवगत करवाया गया. इस दौरान वार्ड पार्षद नारायण सैनी पूर्व जिला परिषद सदस्य गोपाल मीणा,भींवाराम कुमावत, अनिल जांगिड़,श्योजीराम चौधरी,गणेश सैनी, जयसिंह राठौड़, प्रभातीलाल,रमेश चंद कुमावत आदि व्यापारी मौजूद रहे.


रिपोर्टर - अमित यादव