Jamwa Ramgarh: सरिस्का से चलकर जमवारामगढ़ वन्य अभ्यारण्य क्षेत्र में आए बाघ एसटी 24 को अब यहां का जंगल रास आने चला है. इस बाघ को वन विभाग की टीम ने 24 अगस्त 2022 को ट्रेक किया था और उसके बाद से बाघ का मूवमेंट लगातार जमवारामगढ़ वन्य अभ्यारण्य क्षेत्र में है. पिछले चार दिन से बाघ एसटी 24 ने बासना और टोडामीणा की पहाड़ियों में अपना डेरा डाल रखा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसीएफ बील नेहरा ने बताया कि बाघ के मवमेंट पर नजर रखने के लिए गठित वन विभाग की टीम को शुक्रवार सुबह निम्बी में पहाड़ी पर स्थित भृतहरी के मंदिर के पास एसटी 24 के पद चिन्ह मिले है. हालांकि बाघ वन विभाग के किसी भी केमरे में ट्रेक नहीं हुआ. ऐसे में वनकर्मी लगातार बाघ के मूवमेंट पर नजर बनाए रखे है. वनकर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार बासना पहाड़ी पर संभावित जगहों पर गुरुवार को 6 ट्रेक कैमरें लगाए है. 


वहीं वन विभाग की पांच टीमें एसीएफ बीएल नेहरा और रायसर रेंजर रामकरण मीणा के नेतृत्व में लगातार 24 घंटे बाघ के हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है. मामले को लेकर डीएफओ सागर पंवार भी वन विभाग के अधिकारियों से पल-पल की अपडेट ले रहे है. पुख्ता सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग के आला अधिकारियों ने फील्ड में तैनात कर्मचारियों से मीडिया में किसी तरह का बयान देने से सख्त मना किया है.


यह भी पढ़ें - Rajasthan में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 30 IAS के तबादले, 6 को मिला अतिरिक्त चार्ज


ग्रामीणों में दहशत का माहौल
टोडामीणा और बासना गांव के आस-पास बाघ के विचरण की सूचना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है. बाघ के डर के चलते पहाड़ी क्षेत्र के आस-पास निवास कर रहे लोग सांझ ढलने के बाद घरों में दुबक जाते है. वनकर्मी भी वन क्षेत्र के पास निवास करने वाले लोगों को आगाह कर रहे है. मामले को लेकर एसीएफ बीएल नेहरा ने बताया कि बासना पहाड़ी स्थित भृतहरी मंदिर के पास एसटी 24 बाघ के पदचिन्ह मिले है. वन विभाग की टीम के द्वारा बाघ के हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है.


Reporter: Amit Yadav


खबरें और भी हैं...


मौसम में हुआ बदलाव, बढ़ने लगा तापमान, कुछ दिन फिर सताएगी गर्मी


ग्लूकोज चढ़ रही विवाहिता पर अस्पताल के कर्मचारी ने डाली गंदी नजर, ले गया दूसरे रूम, फिर...


Gold-Silver Price Update: सोना-चांदी के भाव में फिर आया उछाल, जानिए आज का ताजा भाव ?