Jaipur: न्यायाधिपति राजस्थान उच्च न्यायालय ने किया न्यायालय कक्ष का लोकार्पण
न्यायालय अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश और अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट क्रम - 15 जयपुर महानगर प्रथम मुख्यालय चाकसू के न्यायालय कक्ष का मुख्य अतिथि श्रीमान सुदेश बंसल न्यायाधिपति राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा लोकार्पण किया गया.
Jaipur: मुंसिफ कोर्ट परिसर में न्यायालय अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश और अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट क्रम - 15 जयपुर महानगर प्रथम मुख्यालय चाकसू के न्यायालय कक्ष का मुख्य अतिथि श्रीमान सुदेश बंसल न्यायाधिपति राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आशुतोष कुमार मिश्रा जिला न्यायाधीश जयपुर महानगर प्रथम ने की. विकास राम चौधरी अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट संख्या 15 जयपुर महानगर प्रथम विशिष्ट अतिथि रहे.
यह भी पढ़ें- Health tips: बादाम नहीं, ये 3 चीजें खाने से दिमाग चाचा चौधरी से भी तेज चलेगा
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की तस्वीर के दीप प्रज्वलन कर की गई. इसके बाद सभी अतिथियों का मेला ,साफा व मोमेंटो देकर स्वागत किया गया. इस दौरान दी बार एसोसिएशन चाकसू के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रिणवा, दी बार एसोसिएशन चाकसू के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह महासचिव जितेंद्र कुमार गौतम, वरिष्ट एडवोकेट प्रह्लाद शर्मा,चाकसू बार के पूर्व अध्यक्ष समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे.
Reporter- Amit Yadav
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: राजस्थान में टूरिज्म के बढ़ावे को मंत्रालय निकालने जा रहा बंपर भर्तियां, इसकी भी तैयारी
स्कूल से बंक मारकर गार्डन में गप्प मार रहे थे छात्र, प्रधानाचार्य बैग उठाकर ले आए
बेटी की शादी को पैसे नहीं थे तो तस्करी की, अब बेरोजगार बेटे के लिए शुरू किया ये काम