Kotputli, Jaipur News: जयपुर के कोटपूतली में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को लेकर समाजिक सरोकार को सीधे रूप से जोड़ने को लेकर तालुका विधिक सेवा समिति की ओर से राजकीय एलबीएस महाविद्यालय में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ को हरी झंडी ACJM नीलेश चौधरी ने दिखाकर रवाना किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AMJM मीनाक्षी अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहे है, जिसको लेकर तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया और इसका सीधा-सा उद्देश्य है, आमजन को कानून के बारे में जागरूक कर कानून की जानकारी देना और सीधे रूप से कानून से जुड़कर अपने हकों के लिए लड़े जिससे किसी के साथ अन्याय न हो सके. 


न्याय पालिका आमजन के लिए है और सभी के साथ है और इस दौड़ के माध्यम सन्देश दिया गया है कि न्याय पालिका सबके साथ है. आज जीवन में हर कोई दौड़ रहा है. किसी ना किसी मकशद को लेकर, लेकिन जब हम साथ दौड़ते है तो लगता है कि सभी के दुख तकलीफ एक जैसे लगते है और उसे समझा जाता है, उससे हम सब साथ की फीलिंग आती है. 


यह भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर कभी न डालें बच्चों की ये तस्वीरें, खतरनाक हो सकते अंजाम


अब न्याय पालिका इन विशेष अभियानों का आगाज कर चुकी है. आगे से सामाजिक सरोकरा को जोड़कर न्याय पालिका इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी. इन सभी विषय को लेकर आज पूरे प्रदेश में मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है, जिससे एक आम आदमी तक इसका सन्देश जाये. आज मैराथन दौड़ में न्यायिक अधिकारियों सहित अधिवक्ता पुलिस के अधिकारी शामिल हुए.


Reporter: Amit Yadav


खबरें और भी हैं...


Chanakya Niti : वो 7 बातें जो एक पत्नी हमेशा छिपाकर रखती है, जिंदगी भर पति को बनाती हैं मूर्ख


KGF म्यूजिक केस में कोर्ट का बड़ा फैसला, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर अकाउंट्स ब्लॉक किए जाएं


प्यार की खातिर टीचर मीरा बनी आरव, जेंडर बदल कर स्कूल स्टूडेंट कल्पना से रचाई शादी