Jaipur News: गलता तीर्थ से जल लेकर कावड़िए रवाना, सोमवार को करेंगे भोलेनाथ का जलाभिषेक
Jaipur News: सावन का पवित्र महीना चल रहा है, जिसके चलते सभी शिवालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर गलता तीर्थ का पवित्र जल अर्पित कर सभी भक्तों ने भगवान शंकर से मनोकामना मांगी.
Jaipur News: सावन का पवित्र महीना चल रहा है, जिसके चलते सभी शिवालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को जयपुर शहर में कावड़ यात्रियों की बाहर देखने को मिली. रविवार को कावड़िए पवित्र गलता तीर्थ से जल लेकर तड़के सुबह भोलेनाथ का जलाभिषेक के लएरवाना हुए. इसी कड़ी में श्री शिव शंकर सेवा संस्थान की ओर से बड़ी चौपड़ से भव्य कावड़ और कलश यात्रा रवाना हुई. शोभायात्रा त्रिपोलिया बाज़ार ,छोटी चौपड़ होते हुए किशनपोल बाज़ार स्थित निहालेश्वर महादेव और फ़ासी काट महादेव मन्दिर पहुंची.
कावड़ियों का जमघट गलता तीर्थ में
मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर गलता तीर्थ का पवित्र जल अर्पित कर सभी भक्तों ने भगवान शंकर से मनोकामना मांगी. यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश लेकर रवाना हुई. कार्यक्रम में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोरा ग्रेटर नगर निगम के उप महापौर पुनीत कर्णावत भाजपा शहर अध्यक्ष राघव शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे. इस दौरान जयपुर शहर की मुख्य सड़कें कावड़ियों से अटी नजर आई, और छोटी काशी बम बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हुई. कुछ कावड़िए पुष्कर सरोवर से पवित्र जल लेकर राजधानी पहुंचे. जहां उन्होंने जयपुर शहर की विभिन्न कॉलोनियों के मंदिरों में जलाभिषेक किया. रात से ही कावड़ियों का जमघट गलता तीर्थ में देखने को मिला.
पूरी रात भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान कावड़िए कावड़ तैयार करते हुए नजर आए. सुबह गलता तीर्थ के कुंड में स्नान कर कावड़िए मंदिरों की ओर रवाना हुए जिससे पूरा शहर पीत वस्त्रों में रंगा हुआ नजर आया. दोपहर बाद तक जलाभिषेक का कार्यक्रम आयोजित होगा उसके बाद भगवान शिव की अलौकिक झांकी सजाई जाएगी.
ये भी पढ़ें
सुरक्षित लैंड हो जाती कल्पना चावला, जानिए चंद मिनटों में ऐसा क्या हुआ?
राजस्थान से बहती है भारत की सबसे छोटी नदी, जानिए कितनी है लंबाई