जयपुर के मोती डूंगरी मंदिर को मिला राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की निमंत्रण, आज से घर-घर अक्षत निमंत्रण
अयोध्या में श्रीराम मंदिर उद्घाटन की शुभ घड़ी जैसे-जैसे करीब आ रही है. पूरा देश श्री राममय हो रहा है. 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है.
Ram Mandir Invitation: अयोध्या में श्रीराम मंदिर उद्घाटन की शुभ घड़ी जैसे-जैसे करीब आ रही है. पूरा देश श्री राममय हो रहा है. 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की सूचना देने के लिए आज से घर-घर अक्षत निमंत्रण पहुँचना शुरू हुआ. राजधानी जयपुर में विश्व हिंदू परिषद आज बैंड बाजे के साथ प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे और पहला निमंत्रण भगवान गणेश को देने के बाद मंदिर आए भक्तों को भी निमंत्रण दिया गया.
निमंत्रण में ''पूजित अक्षत'', प्रभु राम का चित्र और पत्रक दिया जा रहा है. पत्रक को खास तौर पर छपवाया गया है. जिसमें इस बात की अपील की गई है कि पूरे देश में 22 जनवरी को लोग घरों में, मोहल्लों में क्या करें. पूरे देश में अक्षत निमंत्रण बांटने की जिम्मेदारी संघ और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता संभाल रहे है,इसके लिए अलग अलग टोलियां तैयार की गई हैं. रामलला के मंदिर में पूजित अक्षत को अलग-अलग राज्यों में, उसके बाद अलग-अलग ज़िलों में ले जाया जाएगा. अक्षत के साथ प्रभु राम का चित्र और नए राम मंदिर का चित्र भी दिया जाएगा. साथ ही मंदिर के निर्माण के बारे में जानकारी दी जा रही है.
कार्यक्रम का स्वरूप मंदिर केन्द्रित रहे, अपने मदिर में स्थित देवी-देवता का भजन-कीर्तन-आरती-पूजा तथा "श्रीराम जय राम जय जय राम" इस विजय मंत्र का 108 बार सामूहिक जाप करें. इसके साथ हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, रामरक्षा स्तोत्र आदि का सामूहिक पाठ भी कर सकते हैं. सभी देवी-देवता प्रसन्न होंगे, सम्पूर्ण भारत का वातावरण सात्विक एवं राममय हो जायेगा.
ये भी पढ़ें-
नए साल पर सरकार का तोहफा, राजस्थान में 450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर, जानें कैसे?
करौली: अनियंत्रित होकर पलटा टेंपो, कई लोग गंभीर रूप से हुए घायल