Jan Ashirwad YatraJaipur News: मोदी सरकार के 30 मई को 9 साल पूरे हो रहे हैं वहीं बीजेपी नेताओं पर केंद्र सरकार की योजनाएं घर घर तक पहुंचाने का टारगेट दिया गया है. इसी क्रम में भाजपा नेता नारायणराम चौधरी 15 मई से ओसियां में जन आशीर्वाद यात्रा शुरू कर रहे हैं. नारायणराम चौधरी ओसियां विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में मोदी सरकार की योजनाएं पहुंचाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में पीएम नरेंद्र मोदी आमजन से जुड़ी कई अनूठी योजनाएं लेकर आएं हैं. मोदी सरकार किसान, युवाओं, महिलाओं सहित सभी वर्गों के लिए लेकर योजनाएं शुरू की है. इस साल विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव हैं. ऐसे में मोदी सरकार की इन योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. बीजेपी नेता नारायणराम चौधरी ने कहा कि आज जितनी भी बड़ी योजनाएं हैं वह सब मोदी सरकार की देन है, परंतु कांग्रेस सरकार झूठी वाह वाही लूट रही है.


आज ओसियां क्षेत्र में पानी की जो बड़ी-बड़ी टंकियां दिख रही है, घर घर नल जा रहा है यह मोदी सरकार की भारत की सबसे बड़ी योजना है. इसके लिए जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार को 40 हजार करोड़ रुपए दिए हैं जिसमें से अभी तक राजस्थान सरकार करीब 6 हजार करोड़ रुपए ही खर्च कर पाई है. आज प्रधानमंत्री आवास हो घर-घर शौचालय हो किसान सम्मान निधि हो एवं आयुष्मान भारत के तहत मिलने वाला निशुल्क इलाज हो आदि सभी महत्वपूर्ण योजनाएं मोदी सरकार की देन है जिनकी जनता को जानकारी देना जरूरी है.


ये भी पढ़ें- टोंक जिले में सूदखोरों का मकड़जाल, कर्ज में डूबे लोग आत्महत्या के लिए मजबूर, SP से जान बचाने की लगाई गुहार


चौधरी 15 मई से तिंवरी के खोकरी माता मंदिर से यात्रा की शुरुआत करेंगे. तिंवरी में यात्रा निकालकर तथा योजनाओं के पंपलेट बांटकर जन जागृति का अभियान शुरू करेंगे. ओसियां विधानसभा क्षेत्र में करीब 2500 सो बैनर एवं होल्डिंग्स मोदी सरकार की योजनाओं के लगाएंगे, 50 हजार पंपलेट बांटे जाएंगे. यात्रा के दौरान ग्राम में लाभार्थियों से संपर्क, भाजपा कार्यकर्ताओं से संपर्क, चौपाल पर चर्चाएं, रेलिया एवं सभाओं का आयोजन किया जाएगा.