Jaipur News: सवाई जयसिंह द्वितीय की 337वीं जयंती, डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने पुष्पांजलि की अर्पित
Jaipur News: जयपुर को बसाने वाले महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय का आज जन्मदिन मनाया जा रहा है. जयपुर के संस्थापक सवाई जयसिंह द्वितीय की 337वीं जन्म जयंती के अवसर पर हेरिटेज निगम की ओर से स्टेच्यू सर्कल पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित हुआ.
Jaipur News: जयपुर को बसाने वाले महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय का आज जन्मदिन मनाया जा रहा है. जयपुर के संस्थापक सवाई जयसिंह द्वितीय की 337वीं जन्म जयंती के अवसर पर हेरिटेज निगम की ओर से स्टेच्यू सर्कल पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित हुआ.
इस अवसर पर सवाई जयसिंह की प्रतिमा पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, महापौर कुसुम यादव, हेरिटेज निगम आयुक्त अरुण कुमार हसीजा, उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ सहित अन्य निगम अधिकारी और प्रबुद्धजन ने सवाई जयसिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर बैंड वादन की प्रस्तुति भी दी गई. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जयपुरवासियों को जयपुर स्थापना दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि सवाई जयसिंह द्वितीय ने जयपुर को बेस्ट प्लान कर बसाया था.
दूर देश के व्यापारी और अन्य लोगों को जयपुर में बसाया था. वे खुद भी एस्ट्रोनॉट थे, ऐसे में जयपुर में स्थापत्य कला और संस्कृति की झलक भी दिखती है. उस समय भी सवाई जयसिंह ने बेस्ट प्लानर के रूप में जयपुर को बसाया था. जयपुर के स्थापना के समय बनाई गई चौड़ी सड़के, नालियां, सीवरेज आज भी एक उदाहरण है.
ये वर्ल्ड हेरिटेज साइट के रूप में भी विख्यात है। अब इसे और सुन्दर बनाने के हम सबकी जिम्मेदारी है. प्रशासन के साथ नागरिकों को भी यहां की संस्कृति को आगे बढ़ाने में आगे आना चाहिए. ऐसे में आने वाले स्वच्छता रैंकिंग में हमें जयपुर को टॉप थ्री में लाना है. ऐसा हमारा गोल होना चाहिए है.
हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव ने भी सभी जयपुरवासियों को जयपुर संस्थापक सवाई जयसिंह द्वितीय और जयपुर स्थापना दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि जयपुर को इतना सुंदर बसाने वाले सवाई जयसिंहजी को उनकी जन्म जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की है. सवाई जयसिंह द्वितीय ने अपनी दूर दृष्टि सोच के साथ जयपुर को इस तरह बसाया कि आज हमें कोई कमी नहीं है.
यहां की वास्तुकला, बनावट और छोटी छोटी चौकड़ियों इतनी शानदार है. 297 साल बाद भी जयपुर का वैभव पूरे विश्व में परचम लहरा रहा है. महापौर कुसुम यादव ने कहा कि जयपुर स्थापना समारोह के तहत हम पूरे एक महीने तक जयपुर के संस्थापक सवाई जयसिंह जयंती और जयपुर स्थापना को मना रहे है.