Jaipur :  जयपुर सेशन कोर्ट ने पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-1 महानगर प्रथम ने छह साल की मासूम का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त रोहित मीणा को बीस साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर 35 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है,


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीठासीन अधिकारी मनीषा सिंह ने अपने आदेश में कहा कि दुष्कर्म का अपराध साबित करने के लिए हाइमन का फटना जरूरी नहीं है. पीड़िता के साथ लैंगिक प्रवेश किसी भी सीमा तक होना, अपराध साबित करने के लिए पर्याप्त है. अदालत ने कहा कि अभियुक्त की ओर से किया गया कृत्य उसकी गरिमा व व्यक्तित्व को आहत करने वाला है, और ऐसे अभियुक्त के साथ कोई नरमी नहीं बरती जा सकती.


 रिपोर्ट दर्ज कराई थी
अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक राजेश श्योराण ने बताया कि पीड़ता की मां ने 5 जून 2021 को मुहाना पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पडौस में रोहित मीणा रहता है, घटना वाले दिन 4 जून की सुबह नौ बजे पीड़िता व उसका बेटा रोहित के घर पर कुत्ते के साथ खेलने गए थे. वहीं, दस बजे उसकी बेटी रोते हुए आई और उसने बताया कि रोहित उसे बकरी चराने के लिए खेत में लेकर गया था और उसने वहां उसके साथ गलत काम किया. 


 अदालत में चालान पेश
इसके बाद रोहित घर से फरार हो गया. पुलिस ने रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अदालत में चालान पेश किया. वहीं, अभियुक्त की ओर से अदालत को बताया गया कि उसका पीड़िता के परिजनों से झगडा चल रहा था, जिसके चलते उसे दुष्कर्म के मामले में फंसाया गया है. दोनों पक्षों की बहस सुनने और पीड़िता के कपड़ों पर अभियुक्त का डीएनए मिलने के आधार पर अदालत ने उसे दंडित किया है.


ये भी पढ़ें- New parliament building inauguration: पीएम मोदी आज करेंगे अपने सपनों के नए संसद भवन का उद्घाटन, जानें किन खूबियों के कारण हटती नहीं नजर


Reporter- Mahesh Pareek