Rajasthan News: राज्य के एयरपोर्ट्स पर एयर कनेक्टिविटी किस कदर बढ़ रही है, इस बात को ऐसे समझा जा सकता है कि जयपुर एयरपोर्ट पर अब 2 टर्मिनल बिल्डिंग से फ्लाइट संचालन हो रहा है. जयपुर प्रदेश का एकमात्र एयरपोर्ट है, जहां दोनों टर्मिनल से फ्लाइट चलेंगी. वहीं समर शेड्यूल की तुलना में यहां से वर्तमान में रोज औसतन 4 फ्लाइट अधिक संचालित हो रही हैं. जयपुर एयरपोर्ट से देश के 22 शहरों के लिए 62 घरेलू और 5 विदेशी शहरों के लिए 7 इंटरनेशनल फ्लाइट संचालित हो रही हैं. अकेले जयपुर एयरपोर्ट से ही नहीं, बल्कि उदयपुर सहित जोधपुर और किशनगढ़ एयरपोर्ट से भी फ्लाइट संचालन में बढ़ोतरी हुई है. दूसरी तरफ जैसलमेर एयरपोर्ट से जहां गर्मियों में फ्लाइट संचालन पूरी तरह बंद था, वहां से अब फिर से फ्लाइट चलने लगी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING



जानिए, किस एयरपोर्ट से कितनी फ्लाइट


- जयपुर एयरपोर्ट से रोज 69 फ्लाइट संचालित होंगी. यहां से देश के 22 एयरपोर्ट्स के लिए फ्लाइट सेवा उपलब्ध होगी. जयपुर से मुंबई के लिए सर्वाधिक रोज 10 फ्लाइट संचालित होंगी. 


- उदयपुर एयरपोर्ट से रोज औसतन 18 फ्लाइट संचालित होंगी. यहां से देश के 7 शहरों के लिए हवाई सेवा उपलब्ध होगी. उदयपुर से दिल्ली के लिए सर्वाधिक रोज 6 फ्लाइट उपलब्ध होगी. 



- जोधपुर एयरपोर्ट से रोज औसतन 12 फ्लाइट संचालित होगी. यहां से देश के 8 शहरों के लिए हवाई सेवा उपलब्ध होगी. जोधपुर से दिल्ली, मुम्बई के लिए रोज 3-3 फ्लाइट संचालित होगी.


- किशनगढ़ एयरपोर्ट से रोज औसतन 3 फ्लाइट, सप्ताह में 20 फ्लाइट संचालित होगी. यहां से देश के 4 शहरों के लिए हवाई सेवा उपलब्ध होगी. किशनगढ़ से गाजियाबाद, लखनऊ, पुणे, नागपुर की फ्लाइट्स संचालित होगी. किशनगढ़ से लखनऊ के लिए सर्वाधिक सप्ताह में 5 दिन फ्लाइट संचालित होगी.




बड़ी बात यह है कि अब राज्य के टियर 2 कैटेगरी के एयरपोर्ट्स से भी दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों के लिए दिन में हवाई सेवा के कई विकल्प उपलब्ध हैं. उदयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रोजाना 6 फ्लाइट संचालित हो रही हैं. इसी तरह उदयपुर से मुम्बई के लिए रोज 5 फ्लाइट उपलब्ध हैं. उदयपुर से जयपुर के बीच भी 2 फ्लाइट संचालित हैं. वहीं जोधपुर से मुम्बई और दिल्ली के लिए रोज 3-3 फ्लाइट संचालित हो रही हैं.



ये भी पढ़ें- जोधपुर में हत्या की खौफनाक वारदात, महिला के 6 टुकड़े कर जमीन में दफनाया