Rajasthan News: आमेर थाना पुलिस की दबंगई का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में आमेर थाना अधिकारी अंतिम शर्मा एक परिवार को धमकाते हुए नजर आ रही है. आमेर थाना अधिकारी ने महिलाओं को धमकाकर कहा कि मेरे पैरों में आकर धोक लगाओगे, बाद में पछताओगे और मुकदमा वापस लेने के लिए बोलोगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पटेलो की ढाणी का है मामला
दरअसल, मामला आमेर की पटेलो की ढाणी का है, जहां पर रास्ते के विवाद मामले को लेकर सोमवार रात को आमेर थाना अधिकारी अंतिम शर्मा जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची थी. थाना इंचार्ज ने एक तरफ पक्ष लेकर दूसरे पक्ष को डराया- धमकाया. फिर जेसीबी मशीन बुलाकर जबरदस्ती खातेदारी भूमि से तारबंदी और पत्थर हटाकर रास्ता निकलवाया. 



पुलिस की दबंगई का लोगों ने बनाया वीडियो
स्थानीय लोगों के अनुसार, पटेलो की ढाणी स्थित एक जमीन पर रास्ते को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा था. जमीन पर न्यायालय से यथास्थिति बनाए रखने के आदेश हो रखे है. इसके बावजूद भी पुलिस ने अपनी दबंगई दिखाते हुए तार बाउंड्री और पत्थरों को जेसीबी मशीन से हटवाकर खातेदारी भूमि से अवैध तरीके से रास्ता निकाला और परिवार को डराया-धमकाया. लोगों ने पुलिस की इस कार्य प्रणाली का मोबाइल से वीडियो बनाया, तो पुलिस ने मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट किए. थाने में बंद करने और मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी. 



फिर चर्चा में आई आमेर थाना पुलिस
वहीं, SHO ने परिवार के लोगों को कमरे में बंद कर बाहर से कुंदी लगा दी. फिर मौके पर जेसीबी बुलाकर पत्थरो को ट्रॉली में भरकर साथ ले गई और मौके पर लगी तारबाउंड्री को भी तोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम के अपने-अपने मोबाइलों में वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. आमेर थाना पुलिस पहले भी कई मामलों को लेकर चर्चाओं में आ चुकी है. इलाके में पुलिस की जमकर थू थू हो रही है. इससे पहले आमेर पुलिस पर सराय बावड़ी इलाके में भी एक मकान में रह रही महिला को जबरदस्ती निकाल कर दूसरे समुदाय के लोगों का कब्जा करवाने का आरोप लगा था.



रिपोर्टर- दामोदर प्रसाद


ये भी पढ़ें- जयपुर ग्रेटर निगम ने मारी बाजी, यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के साथ साइन किया MOU 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!