Jaipur News: स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर कार्रवाई, डॉ.विजय मित्तल को किया एपीओ
Jaipur News: भरतपुर जोन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संयुक्त निदेशक डॉ. विजय मित्तल को एपीओ किया गया है.स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर ये कार्रवाई की गई है.भरतपुर जोन चिकित्सा JD डॉ. विजय मित्तल APO करने के बाद यहां हड़कंप मचा है.सीएम भजन लाल शर्मा की बैठक में नहीं दे पाए थे जवाब.
Jaipur News: स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर भरतपुर जोन के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संयुक्त निदेशक डॉ. विजय मित्तल को एपीओ किया गया है. अब डॉ मित्तल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय में अपनी उपस्थिति देंगे.
पिछले दिनों सीएम भजन लाल शर्मा ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. जिसमें भरतपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे.
इसके बाद संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने उनके कामकाज को लेकर जांच कर रिपोर्ट भेजी है. जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही की बात सामने आई है. इसके बाद चिकित्सा विभाग जेएस निमिषा गुप्ता ने एपीओ के आदेश जारी कर दिए हैं.
यहां गैस सिलेंडर में लीकेज के चलते भीषण आग
राजधानी के सांगानेर सदर थाना इलाके में वाटिका स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर देर रात एक भीषण हादसा घटित हुआ.अस्पताल के बाहर एक थड़ी में गैस सिलेंडर में लीकेज के चलते भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. थड़ी में लगी आग ने दूध की डेयरी को अपनी चपेट में लिया और फिर आग अस्पताल परिसर तक पहुंच गई.
आग लगने की सूचना पर सांगानेर सदर थाने की चेतक मौके पर पहुंची.चेतक में तैनात कांस्टेबल हरदयाल,चालक प्रेमचंद और DO SI धीरेंद्र ने सजगता दिखाते हुए अस्पताल में भर्ती छह गर्भवती महिलाओं को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया.डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती सभी महिलाओं को समय रहते बाहर निकाल लिया गया,अन्यथा एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था.
1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आगजनी के चलते लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. फिलहाल सांगानेर सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Loksabha Election 2024: राजस्थान के इन जिलों में अमित शाह के ताबड़तोड़ दौरे आज, जानें शेड्यूल