Jaipur news: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज बीलवा स्थित राधास्वामी सत्संग ब्यास केन्द्र पहुंचे. उन्होंने राधास्वामी ब्यास के डेरा प्रमुख बाबा श्री गुरिंदर सिंह ढिल्लों के सत्संग में शिरकत कर उनका आर्शीवाद लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बाबा श्री गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात कर आध्यात्म, सामाजिक मूल्यों, समाज में व्याप्त कुरीतियों आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राधा स्वामी सत्संग ब्यास का लिया आशीर्वाद
 इस अवसर पर सांसद रामचरण बोहरा तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा करीब 45 मिनट से अधिक राधा स्वामी सत्संग ब्यास में मौजूद रहे. आपको बता दे मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार राधा स्वामी सत्संग ब्यास जाकर भजन लाल शर्मा ने आशीर्वाद लिया. इसी के साथी जितने और मुख्यमंत्री पद की शपथ के पहले जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी की शरण में मुख्यमंत्री पहुंचे थे.


भगवान राधा कृष्ण की पूजा अर्चना किया 
 जहां उन्होंने भगवान राधा कृष्ण की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए कामना करी थी. इसके बाद मुख्यमंत्री के गृह जिले के सभी मंदिरों में मुख्यमंत्री ने भोग लगाकर भगवान का शुक्रिया अदा कर आशीर्वाद प्राप्त करा. सत्संग ब्यास से निकलते समय भी मुख्यमंत्री ने बड़ी ही सादगीपूर्वक लोगों का अभिवादन स्वीकार करा.