राजस्थान सरकार पर दिलावर का निशाना, कहा - जिस दिन CBI जांच होगी सब जेल जाएंगे
जयपुर न्यूज: राजस्थान सरकार पर मदन दिलावर ने निशाना साधा है. बीजेपी नेता मदन दिलावर ने बयान जारी कर कहा कि महंगाई से राहत तो बिना कैंप के भी दी जा सकती थी.
जयपुर न्यूज: बीजेपी नेता मदन दिलावर ने एक बयान जारी किया है.इस बयान में सीएम अशोक गहलोत को मदन दिलावर ने घेरते हुए जवाब दिया है. मदन दिलावर ने सीएम गहलोत को लेकर कहा कि आप राजस्थान की जनता को अभी समझते नहीं हैं. आप जिस तरह जनता के साथ छल करते हैं.जनता इस बात को अच्छी तरह समझती है.जनता आपकी बातों में नहीं आएगी.आप कैंप में रजिस्ट्रेशन से महंगाई में राहत देने की बात करते हो लेकिन इससे बड़ा सफेद झूठ हो नहीं सकता.यह राहत तो बिना कैंप के भी दी जा सकती थी.ये सभी काम बिना रजिस्ट्रेशन भी हो सकते थे. जैसे पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.
दिलावर ने कहा कि राहत ही देनी थी तो डीजल–पेट्रोल पर वैट घटाकर देते.उपभोक्ताओं को बिजली सस्ती करके देते. राजस्थान में देश की सर्वाधिक महंगी बिजली है. किसानों का बाजरा समर्थन मूल्य पर खरीदकर राहत दे जा सकती थी. खाद में ब्लैक मार्केटिंग नहीं होती तो किसान को राहत मिलती. किसानों को बीज नकली नहीं मिलते तो राहत मिलती.अगर फसल की कीमत पर किसान को बोनस मिलता तो राहत मिलती. दिलावर ने कहा कि ये सभी 10 योजनाएं एक बटन से लोगों को दी जा सकती थी. लेकिन टेंट और कंप्यूटर का ठेका देना था. उन्होंने कहा कि सीएम बड़ी राशि का गबन करना चाहते थे.जिससे कांग्रेस के चुनाव लड़ने का फंड इकट्ठा हो जाता.जिस दिन इस सबकी सीबीआई जांच होगी.उस दिन आपको जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा.
दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी बीजेपी को राहत के खिलाफ बताना बंद कीजिए.बीजेपी तो राजस्थान की जनता को बेवकूफ समझने के खिलाफ है.कांग्रेस की वादा खिलाफी की बात जनता को बताई जाएगी.
यह भी पढ़ें- महंगाई राहत कैंप में BJP विधायक के हंगामे का एक और Video वायरल, केस दर्ज
यह भी पढ़ें- सीकर पहुंचे सत्यपाल मलिक ने राजे की पैरवी, कहा- CM उम्मीदवार बनी तो BJP के जीत के चांस ज्यादा
ये भी पढ़ें- सीकर पहुंचे सत्यपाल मलिक ने राजे की पैरवी, कहा- CM उम्मीदवार बनी तो BJP के जीत के चांस ज्यादा