Rajasthan News: बीजेपी में संगठन चुनाव चल रहे हैं. प्रदेश में 52 हजार में से 40 हजार से ज्यादा बूथ समितियां गठित की जा चुकी है. अब मंडल और जिला अध्यक्ष के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव होने हैं. दो दिन पहले ही नई दिल्ली में संगठन पर्व को लेकर बैठक हो चुकी है. बैठक में राजस्थान से प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, मुख्य निर्वाचन अधिकारी नारायण लाल पंचारिया शामिल हुए. बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि मंडल और जिला अध्यक्ष के चुनाव में नियमों का पूरा ध्यान रखा जाए. नियमों के बाहर किसी को भी चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाए, भले कितने भी बड़े नेता या पदाधिकारी का फोन आ जाए. इस बार मंडल और जिला अध्यक्ष के चुनाव में अन्य योग्यताओं के साथ खासतौर पर उम्र को ध्यान में रखा जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


60 साल जिलाध्यक्ष, 45 का मंडल अध्यक्ष 
बीजेपी में मंडल और जिला अध्यक्ष के लिए इस बार उम्र का बैरियर लगाया गया है. मंडल अध्यक्ष के लिए 35 से 45 वर्ष की उम्र सीमा तय की गई है. वहीं जिला अध्यक्ष के लिए 60 साल उम्र निर्धारित की गई है. वर्तमान मंडल अध्यक्षों में ज्यादातर इस दायरे से बाहर हो गए हैं. मंडल अध्यक्ष के लिए तीन तीन नाम के पैनल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिए गए हैं. वहीं 60 साल उम्र तक का ही जिला अध्यक्ष बन पाएगा. वर्तमान में करीब आधा दर्ज जिला अध्यक्षों की उम्र साठ साल से पार है, ऐसे में उनका हटना तय है, वहीं कुछ जिला अध्यक्षों को पद पर लंबी अवधि निष्क्रियता और अन्य कारणों से हटाया जाएगा. मंडल और जिला अध्यक्ष के लिए छह साल का सक्रिय सदस्य, किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा भी कुछ अन्य प्रावधान का ध्यान में रखने के लिए कहा गया है. नई दिल्ली की बैठक में इन बातों का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं.



जिला अध्यक्षों के नाम पर मशक्कत, अगले कुछ दिनों में होंगे चुनाव
जानकारी सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने मंडल अध्यक्षों के तीन नाम के पैनल प्रभारियों से मंगवा लिए हैं. इनमें से एक नाम सर्वसम्मति से तय किया जाएगा या फिर आवश्यकता होने पर चुनाव कराया जाएगा. वहीं जिला अध्यक्षों के नाम भी लगभग तय कर लिए गए हैं. इनमें फॉर्म भरवाए जाएंगे यदि एक से ज्यादा ने फॉर्म भरे तो समझाइश कर सर्वसम्मति बनाई जाएगी.



ये भी पढ़ें- जयपुर वाले सावधान ! शराब पीकर चलाई गाड़ी, तो देना पड़ेगा भारी जुर्माना


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!