Jaipur News: बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने नेताओं को पढ़ाया संगठन का पाठ, बोले - हम सातों सीटें जीतेंगे, कांग्रेस खेमें में मायूसी
Jaipur News: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यशाला हुई. कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहनदास अग्रवाल ने नेताओं को संगठन का पाठ पढ़ाया. उन्होंने संगठन के प्रति इमानदारी से काम करने की बात करते हुए कहा कि कमल के लिए काम करेंगे तो जन प्रतिनिधि भी महत्व देगा.
Jaipur News: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यशाला हुई. कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहनदास अग्रवाल ने नेताओं को संगठन का पाठ पढ़ाया. उन्होंने संगठन के प्रति इमानदारी से काम करने की बात करते हुए कहा कि कमल के लिए काम करेंगे तो जन प्रतिनिधि भी महत्व देगा. इस मौके पर मीडिया से बातचीत में डॉ अग्रवाल ने कहा कि उपचुनाव में हम सातों सीटें जीतेंगे, कांग्रेस खेमें में मायूसी छाई हुई है.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला बुलाई गई. कार्यशाला में प्राथमिक, सक्रिय सदस्यता अभियान एवं संगठन पर्व समीक्षा की गई. इस दौरान प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि राजनीति में कुछ भी स्थाई नहीं होता, कल कुछ भी हो सकता है. सदस्यता अभियान के माध्यम से जिला अध्यक्ष खुदी को बुलंद साबित कर सकते हैं.
कार्यकर्ता नेता संगठन के लिए काम करेंगे तो, जनप्रतिनिधि आपके लिए कार्य करेंगे. सदस्यता अभियान के टारगेट को प्राप्त कर राजस्थान भाजपा को देश में आदर्श ईकाई साबित करना होगा. राजस्थान की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर विश्वास करती है. इसका ही परिणाम है कि राजस्थान उपचुनावों में जनता भाजपा के साथ खड़ी नजर आई और मैं पूर्ण विश्वास के साथ कह रहा हूं कि राजस्थान के सात उप चुनावों में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ विजय प्राप्त कर रही है. इसका श्रेय कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और उनकी टीम को भी जाता है.
बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि उप चुनावों में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का साथ, प्रदेश प्रभारी डॉ राधामोहन दास अग्रवाल का मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं की मेहतन से सुखद परिणाम आने वाले हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है और विपक्ष खेमे में उदासीनता का माहौल है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस बार एक मुखी होकर पार्टी के लिए चुनाव लड़ा और ये ही हमारी पूंजी है। ऐसे में उपचुनावों की सभी सातों सीट जीतने पर कार्यकर्ताओं को अग्रिम शुभकामनाएं.
भाजपा कार्यकर्ता चुनाव के साथ संगठन के लिए भी संकल्पित होकर कार्य करेगा तो पार्टी ओर अधिक मजबूत होगी और हमें एकजुट होकर भाजपा संगठन को मजबूत करना है. प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि हमें मिलकर हमारे बूथ और मंडल को इतना मजबूत करना होगा कि प्रदेश का हर बूथ विपक्ष के लिए अभेद्य किला साबित हो. इसके लिए सदस्यता अभियान में हर जिलाध्यक्ष, हर पदाधिकारी को बढ़ चढकर भागीदारी निभानी चाहिए. भाजपा कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान में महिलाओं को भी जोड़ना चाहिए.
33 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी तो संगठन को मजबूती मिलेगी. भाजपा को किसी की पूजा पद्धति से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन सामने वाले के मन में राष्ट्र प्रथम का भाव होना चाहिए. राष्ट्र प्रथम का भाव वाला व्यक्ति भाजपा की रीति और नीति के साथ चलेगा, भाजपा के संविधान का मान और सम्मान करेगा. हमारे सभी मोर्चा को सक्रिय होने की आवश्यकता है, जहां किसी वर्ग विशेष की बाहुल्यता है , वहां हमारे मोर्चा को सक्रियता दिखाने की आवश्यकता है. सदस्यता अभियान भाजपा पदाधिकारियों के लिए बहुत बड़ी पूंजी है, इसे हर किसी को गंभीरता से लेना चाहिए.
भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक डॉ अरूण चतुर्वेदी ने समीक्षा बैठक में प्रस्तावना पेश की और कहा कि देश में भाजपा ने महज 45 दिन में 11 करोड़ के लक्ष्य को प्राप्त कर विश्व की सबसे बड़ी राजनीति पार्टी बनने का खिताब हासिल कर लिया, यह हमारे लिए गौरव की बात है. वहीं प्रदेश में करीबन 80 लाख ऑनलाइन और ऑफलाइन सदस्य बनाए गए है. इनमें करीबन 58 लाख ऑनलाइन और 22 लाख ऑफलाइन सदस्य शामिल है.
ऑफलाइन सदस्यों का डाटा फीडिंग का कार्य किया जा रहा है, इसकी संख्या बढ़ सकती है. आगामी 15 दिनों में भाजपा के बूथ और मंडल स्तरी कार्यकर्ताओं को तथा जिलाध्यक्षों को अपना लक्ष्य पूरा करना होगा. सदस्यता अभियान के बाद मंडल और बूथ समिति के चुनाव पर भी हमें कार्य करना होगा.
राजस्थान की सांगोद, सांगानेर, विद्याधर नगर, आदर्शनगर और अजमेर नार्थ विधानसभा सदस्यता अभियान में प्रथम पांच स्थानों पर रही. इनके अलावा कम संख्या वाली विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों को अभियान में गति लाने की आवश्यकता है. अग्रवाल ने संगठन पर्व के लिए प्रत्येक जिले की कार्यशाला और मंडल कार्यशाला को लेकर विस्तृत चर्चा की.
दूसरी ओर मीडिया से बातचीत में बीजेपी प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल ने कहा हम रामगढ़, सलूंबर, दौसा जीतेंगे,यह सामान्य खबर है. चौरासी सहित सभी सात सीटों पर बीजेपी जीतेगी. अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के खेमे में मायूसी छाई हुई है, जिस तरीके से आपस में लड़ रहे हैं. उस आधार पर उनकी खीजलाहट बताती है. उपचुनाव में जनमानस बीजेपी के साथ है. राजस्थान के लोग बहुत राष्ट्रवादी हैं. वो बीजेपी के अलावा किसी को देखना नहीं चाहते हैं.
देवली उनियारा हिंसा पर प्रभारी अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन आचार संहिता में चुनाव आयोग के नियंत्रण में रहता हैं, जो कुछ हुआ है वो चुनाव के दौरान हुआ है. आचार संहिता के बाद हम इस घटना का मूल्यांकन करेंगे. हम अभी चुनाव आयोग की किसी काम में हस्तक्षेप नहीं करते हैं. सदस्यता अभियान में पिछड़ने पर प्रभारी अग्रवाल ने कहा कि चुनाव के चलते टारगेट पूरा नहीं कर पाए. बहुत सारे नेता और कार्यकर्ता हरियाणा और उपचुनाव में व्यस्त थे. सदस्यता हमारी बहुत अच्छी हुई है. अगले 15 दिन में अच्छी सदस्यता होगी.