Jaipur: पाकिस्तान से आए हिंदू विस्थापितों के घरों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त करने के मामले में बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इसे मानवता की क्रूर हदें पार करना बताया है. तो पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने पाक विस्थापितों का उत्पीड़न नहीं रोकने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी के आदेश के बाद यूआईटी ने पुलिस की मदद से पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए लोगों के आवासों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया. अब ये पाक विस्थापित हिंदू खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. इधर इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सरकार पर हमला बोला. राठौड़ ने कहा कि पाकिस्तान में आस्था और इज्जत पर हमला होने के बाद प्रताड़ित हिंदू आश्रय लेने राजस्थान आए हैं. सरकार से शरण मांग रहे हैं, वहीं अफसरों ने उनके मकानों को उजाड़ दिया. 


गरीबी रेखा से नीचे रह रहे ऐसे विस्थापितों के पहले जोधपुर और अब जैसलमेर में मकान ध्वस्त कर दिए हैं. सरकार के नौकरशाहों का यह काम मानवता की क्रूरता की हदों को पार करना है. जैसलमेर का तापमान 45-46 डिग्री हैं, जिसमें ये विस्थापित खुले आसमान के नीचे कैसे रह पाएंगे, यह सोचने की बात है. इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है.


दूसरी ओर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि पीएम मोदी सीएए कानून ला रहे हैं. पाकिस्तान, बांग्लादेश या अन्य देखों में प्रताड़ित होकर आए विस्थापितों को नागरिकता देने के लिए द्वार खोलने का काम कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर राजस्थान सरकार खुद सीएम के जिले में उन्हें बेघर किया जा रहा है. इनमें कई तो 30 साल या पाकिस्तान बनने के बाद बड़ी संख्या में विस्थापित होकर आ गए थे. इनके बच्चों ने मेडिकल की पढ़ाई पढ़ ली, लेकिन नागरिकता नहीं होने से डिग्री नहीं मिल रही है. राज्य सरकार इन्हें प्रताड़ित कर पाक उत्पीड़न जैसा काम कर रही है. यह किसी भी प्रकार से स्वीकार्य नहीं है. यदि उनका उत्पीड़न नहीं रोका गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.


उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा. पूनियां ने कहा कि तुष्टीकरण के सरताज गहलोत सरकार ने पहले जोधपुर और अब जैसलमेर में भी पाक-विस्थापित हिंदू शरणार्थियों के घरों पर बुलडोजर चलवा कर उन्हें पुनः बेघर कर दिया. इस अमानवीय और असंवेदनशील कृत्य के जरिए सीएम न जाने किसे और क्या संदेश देना चाहते हैं. मुखियाजी, तुष्टीकरण की राजनीति बंद करिये और पुनः इन हिंदुओं के बसने की व्यवस्था करिए.


यह भी पढ़ें: राजस्थान के ये दो सगे भाई बने एक साथ IPS ऑफिसर, पिता सिलते थे कपड़े


यह भी पढ़ें: माला पहनाते ही क्यों फफक-फफक कर रो पड़े पति-पत्नी, देखने वाले भी हो गए इमोशनल