Jaipur News: सीएम भजन लाल शर्मा सचिवालय पहुंचे. इस दौरान वहां उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, udh मंत्री झाबर सिंह खर्रा, ग्रह राज्य जवाहर सिंह बेढ़म, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ,जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा ,राज्य मंत्री मंजू बाघमार ,सुरेश सिंह रावत सहित अन्य मंत्री सचिवालय में मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज प्रदेश भर में महात्मा गांधी की जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सचिवालय पहुंचकर गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. बता दें कि कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा udh मंत्री झाबर सिंह खर्रा ग्रह राज्य जवाहर सिंह बेढ़म,शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ,जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा ,राज्य मंत्री मंजू बाघमार ,सुरेश सिंह रावत सहित अन्य मंत्री सचिवालय में साथ रहे.


बता दें कि गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने सचिवालय में मुख्य भवन पर रामधुनी सुनी. इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा मीडिया से रूबरू हुए. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि सबसे पहले तो मैं आप सभी को गांधी जंयती पर बधाई देता हूं.


महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मैं कह सकता हूं कि राष्ट्र के लिए देश के लिए दोनों का योगदान रहा. महात्मा गांधी ने जो रास्ता दिखाया उस पर हमारा देश आगे बढ़ रहा है .उनके सिद्वांतो पर पूरा देश नहीं दुनिया चल रही है. मैं उन्हें कोटि कोटि नमन करता हूं.