Rajasthan News: राजधानी जयपुर के चौमू शहर में आज सुबह NH 52 पर भोजलावा कट के पास स्कूली छात्र- छात्राओं से भरी स्कूल बस निर्माणाधीन पुलिया में जा घुसी. हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कूल की बस में सवार शिक्षक की मौके पर मौत हो गई, तो वहीं आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जानकारी के मुताबिक, बस के ब्रेक फेल होने से चालक ने बस को रोकने के लिए निर्माणाधीन पुलिया पर डाली गई मिट्टी में उतार दिया, लेकिन फिर भी बस बेरिकेड्स को तोड़ते हुए अंदर घुस गई. बच्चों में चीख चीत्कार मच गई, तो वहीं मृतक शिक्षक की आनन्दी लाल के रूप में पहचान हुई है. मामले की सूचना मिलने पर चौमूं थानाधिकारी प्रदीप शर्मा सबसे पहले मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे, चूकिं थाना इलाका सामोद होने के कारण सामोद थानाधिकारी धर्मसिंह, गोविंदगढ़ डिप्टी राजेश जांगिड़, SDM दिलीप सिंह राठौड़, शाहपुरा विधायक मनीष यादव, जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा भी मौके पर पहुंचे. 



इधर पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, सभी बच्चों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. एक बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है. सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा हैं कि आखिर शीत कालीन अवकाश होने के बाद स्कूल का संचालन कैसे हो रहा था ?22 साल पुरानी बस होने के बाद फिटनेश आखिर कैसे हो गई? कुल मिलाकर सिस्टम की लापरवाही के चलते एक शिक्षक की जान चली गई.



इधर पूरे मामले में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामसिंह मीणा में कहा कि अवकाश के दिन स्कूल खुली थी. इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. इधर SDM दिलीप सिंह राठौड़ ने भी मामले की जांच करवाकर कार्रवाई करने की बात कही है.



ये भी पढ़ें-  काम पर जाने के लिए घर से निकली युवती, दूसरे दिन अनजान युवक के कमरे में मिला शव